
अहमदाबाद. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से तीन दिन के गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद जिले के साणंद शहर के पास निधराद गांव में पोषण अभियान के तहत मिठाई बांटने के एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। यह अभियान 2022 तक चलेगा। केंद्र सरकार की इस योजना का मकसद देश से कुपोषण मिटाना है। बता दें कि 5 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के दौरे पर आने वाले थे। वे यहां पीएम मोदी स्कूल ऑफ एक्सीलन्स प्रोजेक्ट का लोकार्पण करने वाले थे। हालांकि अब यह दौरा निरस्त कर दिया गया है। अब वे वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कई विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे
शाह गुजरात के दौरे पर विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। खासकर वे अहमदाबाद जिला तथा अपने लोकसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को परखेंगे। अमित शाह शनिवार शाम अहमदाबाद के कलेक्टर कार्यालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होंगे। दिशा का मकसद जिले के विकास कार्यों को लेकर विधायकों, सांसदों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बैठाना है, ताकि काम सुचारू रूप से चलते रहें। इस बैठक में सांसद, विधायक, नगर निगम, नगर पालिकाओं और जिला पंचायतों के प्रमुख शामिल होंगे। वे अपने यहां हुए विकास कार्यों के बारे में बताएंगे। बता दें कि अमित शाह गांधीनगर से सांसद हैं। अहमदाबाद जिला तथा शहर के कई हिस्से उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं।
29 अगस्त का कार्यक्रम
शाह 29 अगस्त को दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक बोदकदेव स्थित निगम कार्यालय में रखी गई है। सोमवार की सुबह अमित शाह अहमदाबाद जिले के साणंद शहर के पास निधराद गांव में पोषण अभियान के तहत मिठाई बांटने के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.