
नई दिल्ली. सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस हमेशा की तरह इस बार भी विवादों में है। दरअसल, शो को बैन करने के लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया जा रहा है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। आरोप है कि शो के जरिए अश्लीलता फैलाई जा रही है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मंत्रालय के अफसरों से इस पर रिपोर्ट मांगी गई है। अफसरों से पूछा गया है कि इसमें क्या दिखाया जा रहा है। अगले हफ्ते तक अफसर उन्हें इस पर रिपोर्ट देंगे।
जावड़ेकर को लिखा गया था पत्र
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र भेजकर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है। इस पत्र में 'बिग बॉस' पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। इसके अलावा 'बिग बॉस' के खिलाफ मेरठ के लोग भी काफी नाराज हैं। इसके चलते शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी को स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले की सुनवाई होनी है।
लगे हैं ये आरोप
बिग बॉस को लेकर आरोप लगाए हैं कि सलमान खान के कार्यक्रम से अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस कारण एक परिवार के सदस्य साथ बैठकर इस कार्यक्रम को नहीं देख पाते।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.