नितिन गडकरी ने दी सफाई- देश में 12 प्लांट पर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने का काम चल रहा है, कांग्रेस ने किया तंज

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में इस समय 12 अलग-अगल प्लांट या कंपनियों के जरिये कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाए जाने पर काम चल रहा है। आगे यह उत्पादन और बढ़ेगा। दरअसल, वे अपने इस बयान पर सफाई दे रहे थे, जिसमें यह प्रचारित किया गया था कि उन्होंने कहा है कि सरकार को उत्पादन बढ़ाने और कंपनियों को अनुमति देनी चाहिए। गडकरी की इस सफाई पर कांग्रेस ने तंज कसा है।

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में इस समय 12 अलग-अगल प्लांट या कंपनियों के जरिये कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाए जाने पर काम चल रहा है। आगे यह उत्पादन और बढ़ेगा। दरअसल, वे अपने इस बयान पर सफाई दे रहे थे, जिसमें यह प्रचारित किया गया था कि उन्होंने कहा है कि सरकार को उत्पादन बढ़ाने और कंपनियों को अनुमति देनी चाहिए। इससे यह काम 10-15 दिन में हो सकता है।

नितिन गडकरी ने स्वदेशी जागरण मंच की एक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस में देश में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने को लेकर सुझाव दिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि उनसे पहले कॉन्फ्रेंस में रासायन एवं उर्वरक मंत्री वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी दे चुके हैं। गडकरी ने कहा कि उन्होंने कंपनियों को बधाई दी है कि वे सही दिशा में काम रही हैं। गडकरी ने कहा कि अभी भारत को दवाओं के लिए कच्चा माल विदेशों से मंगाना पड़ता है। इस समय देश का स्वास्थ्य क्षेत्र संकट से गुजर रहा है। वे चाहते हैं कि सभी जिले मेडिकल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनें।

Latest Videos

विपक्ष ने कहा
इस मामले में कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम नरेश ने मोदी का नाम लिए बिना तंज कसा। उन्होंने गडकरी के बयान को जिक्र करते हुए कहा कि क्या उनके बॉस यह सुन रहे हैं? बता दें कि 8 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी ऐसा सुझाव दिया था। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस संबंध में मोदी को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला अन्य निर्माताओं को भी दे देना चाहिए, ताकि प्रोडक्शन बढ़ सके।

 

Yesterday while participating at the conference organised by Swadeshi Jagaran Manch, I had made a suggestion to ramp up vaccine production. I was unaware that before my speech Minister for Chemical & Fertilizers Shri @mansukhmandviya had explained government’s efforts to ramp up

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts