केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर बोले पीएलआई नीति से ग्लोबल सप्लाई चेन में बढ़ रही भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा है कि ग्लोबल सप्लाई चेन में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। यह पीएलआई नीति के चलते हो रहा है।

 

नई दिल्ली। बिजनेस जगत के अंग्रेजी न्यूज पेपर बिजनेस स्टैंडर्ड ने भारतीय कंपनियां एप्पल के साथ आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण पर चर्चा कर रही हैं। इस मुद्दे पर खबर प्रकाशित की है। इस खबर को केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है कि पीएलआई नीति से ग्लोबल सप्लाई चेन में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ रही है।

इसके साथ ही राजीव चन्द्रशेखर ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पीएलआई नीति का लक्ष्य पहले निवेश और वॉल्यूम बनाना था। इसके बाद अधिक भारतीय कंपनियों को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का हिस्सा बनने में सक्षम बनाना है। इस नीति का उद्देश्य स्मार्टफोन और अन्य एमएफजी सेक्टर में भारतीय कंपनियों को बढ़ावा देना है।"

Latest Videos

 

 

पीएलआई नीति का दिख रहा असर

मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पीएलआई नीति पर किए जा रहे काम का असर दिख रहा है। इसी का नतीजा है कि एप्पल भारत में मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने के लिए भारतीय कंपनियों से जुड़ रहा है। आने वाले वर्षों में कई भारतीय कंपनियां वैश्विक तकनीकी ब्रांडों और उत्पादों की आपूर्ति करेंगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला में भारतीय कंपनियों के रोल के विस्तार को पूरा समर्थन दे रही है। इससे रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी