केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर बोले पीएलआई नीति से ग्लोबल सप्लाई चेन में बढ़ रही भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी

Published : Jun 29, 2023, 12:33 PM IST
Rajeev Chandrasekhar

सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा है कि ग्लोबल सप्लाई चेन में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। यह पीएलआई नीति के चलते हो रहा है। 

नई दिल्ली। बिजनेस जगत के अंग्रेजी न्यूज पेपर बिजनेस स्टैंडर्ड ने भारतीय कंपनियां एप्पल के साथ आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण पर चर्चा कर रही हैं। इस मुद्दे पर खबर प्रकाशित की है। इस खबर को केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है कि पीएलआई नीति से ग्लोबल सप्लाई चेन में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ रही है।

इसके साथ ही राजीव चन्द्रशेखर ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पीएलआई नीति का लक्ष्य पहले निवेश और वॉल्यूम बनाना था। इसके बाद अधिक भारतीय कंपनियों को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का हिस्सा बनने में सक्षम बनाना है। इस नीति का उद्देश्य स्मार्टफोन और अन्य एमएफजी सेक्टर में भारतीय कंपनियों को बढ़ावा देना है।"

 

 

पीएलआई नीति का दिख रहा असर

मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पीएलआई नीति पर किए जा रहे काम का असर दिख रहा है। इसी का नतीजा है कि एप्पल भारत में मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने के लिए भारतीय कंपनियों से जुड़ रहा है। आने वाले वर्षों में कई भारतीय कंपनियां वैश्विक तकनीकी ब्रांडों और उत्पादों की आपूर्ति करेंगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला में भारतीय कंपनियों के रोल के विस्तार को पूरा समर्थन दे रही है। इससे रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

BF छिनने से गुस्साई लड़की ने कर डाला बड़ा कांड, EX-लवर की पत्नी को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ा
Padma Awards 2026: इन 45 लोगों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट