Digital India: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने की CISCO CEO रॉबिन्सन से मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात?

Published : May 10, 2023, 11:57 PM ISTUpdated : May 11, 2023, 12:01 AM IST
RAJEEV CHANDRASEKHAR

सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister Rajeev Chandrasekhar) ने सिस्को चेयरमैन और सीईओ चक रॉबिन्सन से मुलाकात की। इस दौरान न्यू इंडिया, डिजिटल सिक्योरिटी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। 

Rajeev Chandrasekhar Meets CISCO CEO. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सिस्को के चेयरमैन एंड सीईओ चक रॉबिन्सन के साथ मीटिंग की है। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया और कहा कि मुलाकात के दौरान क्रिटिकल टेलीकॉम प्रोडक्ट के मैन्यूफैक्चरिंग के बारे में जानकारी ली। हम सिस्को के साथ बेहतर और मजबूत पार्टनरशिप की उम्मीद करते हैं। यह मीटिंग न्यू इंडिया में साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल सिक्योरिटी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।

 

 

कर्नाटक चुनाव: केंद्रीय मंत्री ने बेंगलुरू में किया मतदान

कर्नाटक विधानसभा में हुए मतदान में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बेंगलुरू में वोट डाला। वे कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान भी सक्रिय रहे हैं। राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक में भाजपा की जीत की बात कही है। वोटिंग के बाद उन्होंने सिस्को सीईओ से मुलाकात के बाद डिजिटल इंडिया के विस्तार के काम को आगे बढ़ाया है। वहीं एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद कांग्रेस और जेडीएस नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं। बुधवार शाम वोटिंग के बाद आए चुनावी एग्जिट पोल ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई है। एशियानेट न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिख रही है। कुल मिलाकर वोटिंग के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

कर्नाटक एग्जिट पोल नतीजों पर किसकी क्या प्रतिक्रिया

जेडीएस प्रमुख एचडी कुमार स्वामी ने कहा है कि एग्जिट पोल ने बता दिया है कि जेडीएस ही असली किंगमेकर पार्टी है। बीजेपी-कांग्रेस किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है। वहीं बसवराज बोम्मई ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज किया है और 13 मई का इंतजार करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें

Karnataka Election Exit Poll: एशियानेट न्यूज एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, जानें सभी एग्जिट पोल के सबसे सटीक आंकड़े

PREV

Recommended Stories

3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल
क्या है 'शांति' बिल? मोदी कैबिनेट के इस डिसीजन से क्या होगा बड़ा बदलाव?