मतदाताओं से राजीव चन्द्रशेखर ने की अपील, बोले- तिरुवनंतपुरम के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है आज का दिन

Published : Apr 26, 2024, 09:55 AM ISTUpdated : Apr 26, 2024, 09:58 AM IST
Rajeev Chandrasekhar

सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आज का दिन तिरुवनंतपुरम के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। 

तिरुवनंतपुरम। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में केरल के सभी 20 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। इनमें से एक तिरुवनंतपुरम है। यहां केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला है।

तिरुवनंतपुरम में मतदान के बीच राजीव चन्द्रशेखर ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घर से बाहर आने की अपील की है। उन्होंने कहा, "यह तिरुवनंतपुरम के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। यहां पिछले 15-20 साल में बहुत कम प्रगति हुई है।"

बदलाव के लिए वोट करेंगे लोग

राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, "तिरुवनंतपुरम के लोग कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। 15-20 साल में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आज बाहर आएं और मतदान करें। यह न केवल लोकतंत्र के लिए, बल्कि तिरुवनंतपुरम के भविष्य और आपके अपने परिवारों और बच्चों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इसे हम सभी को गंभीरता से लेना चाहिए। मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है। मुझे आशा है कि लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे।"

यह भी पढ़ें- राजीव चन्द्रशेखर ने शशि थरूर को दी चेतावनी, बोले- 'तुम्हारे पीछे आऊंगा अगर...'

पद्मनाभसामी मंदिर जाकर राजीव चंद्रशेखर ने की पूजा

इससे पहले शुक्रवार सुबह राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभसामी मंदिर गए और पूजा की। तिरुवनंतपुरम में CPM के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ने पन्नियन रवींद्रन को चुनावी मैदान में उतारा है। 2005 में उन्हें यहां से जीत मिली थी। केरल में भाजपा की स्थिति मजबूत नहीं रही है। पार्टी को यहां लोकसभा चुनाव में कभी भी एक भी सीट नहीं मिली है। भाजपा ने तिरुवनंतपुरम जिले में केवल एक बार जीत दर्ज की है। भाजपा के ओ राजगोपाल ने 2016 में नेमोम विधानसभा सीट जीती थी।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने शेयर किया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का वीडियो, कहा- मुस्लिमों को तरजीह देना ही कांग्रेस की नीति है, नड्डा ने कही ये बात

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी