
Rajeev Chandrasekhar on Electronics Cluster: कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में नए इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर को इलेक्ट्रानिक्स मिनिस्ट्री ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि हुबली-धारवाड़ में एक नए इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर की मंजूरी से कर्नाटक को इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में नया विस्तार मिलेगा। इस मंजूरी से हजारों युवाओं को रोजगार का मौका मिल सकेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम बोम्मई के नेतृत्व में कर्नाटक बन रहा इलेक्ट्रानिक्स का हब
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार कर्नाटक के विकास में इतिहास गढ़ रही है। कर्नाटक राज्य, वैश्विक इलेक्ट्रानिक्स का हब बन रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य पहले से ही टेक हब रहा है। कोलार (विस्ट्रोन) और देवनहल्ली (फॉक्सकॉन) में एप्पल प्लांट के साथ इन्वेस्टमेंट के लिए राज्य में निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। नई नई नौकरियां पैदा हो रही हैं। आज हुबली धारवाड़ में एक नए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर को भी मंजूरी दी गई है। इससे इलेक्ट्रॉनिक्स में कर्नाटक को और विस्तार मिलेगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.