कर्नाटक बन रहा इलेक्ट्रानिक्स का वैश्विक हब, युवा सपनों को साकार कर रही मोदी-बोम्मई की डबल इंजन सरकार: राजीव चंद्रशेखर

Published : Mar 24, 2023, 10:18 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 10:23 PM IST
Rajeev Chandrasekhar

सार

कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में नए इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर को इलेक्ट्रानिक्स मिनिस्ट्री ने मंजूरी दे दी है।

Rajeev Chandrasekhar on Electronics Cluster: कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में नए इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर को इलेक्ट्रानिक्स मिनिस्ट्री ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि हुबली-धारवाड़ में एक नए इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर की मंजूरी से कर्नाटक को इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में नया विस्तार मिलेगा। इस मंजूरी से हजारों युवाओं को रोजगार का मौका मिल सकेगा।

 

 

पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम बोम्मई के नेतृत्व में कर्नाटक बन रहा इलेक्ट्रानिक्स का हब

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार कर्नाटक के विकास में इतिहास गढ़ रही है। कर्नाटक राज्य, वैश्विक इलेक्ट्रानिक्स का हब बन रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य पहले से ही टेक हब रहा है। कोलार (विस्ट्रोन) और देवनहल्ली (फॉक्सकॉन) में एप्पल प्लांट के साथ इन्वेस्टमेंट के लिए राज्य में निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। नई नई नौकरियां पैदा हो रही हैं। आज हुबली धारवाड़ में एक नए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर को भी मंजूरी दी गई है। इससे इलेक्ट्रॉनिक्स में कर्नाटक को और विस्तार मिलेगा।

PREV

Recommended Stories

टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा
Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, संसद में सरकार ने बताया पूरा प्रॉसेस