माइक्रोन का सेमीकंडक्टर प्लांट भारत में निवेशकों के लिए बनेगा पथप्रदर्शक: राजीव चंद्रशेखर

आईटी राज्यमंत्री 2.75 अरब डालर की लागत से बनने वाले माइक्रोन के सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग ;एटीएमपीद्ध संयंत्र के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।

Micron Semiconductor Plant in Gujarat: केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को यहां अमेरिकी कंपनी माइक्रोन के सेमीकंडक्टर प्लांट के शिलान्यास को भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह प्लांट भारत में निवेश के लिए उत्साहित ग्लोबल सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के सभी निवेशकों, विनिर्माताओं और भागीदारों के लिए पथप्रदर्शक बनेगा।

केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री यहां 2.75 अरब डालर की लागत से बनने वाले माइक्रोन के सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग ;एटीएमपीद्ध संयंत्र के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी, संचार और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी मौजूद थे।

Latest Videos

आईटी राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के लिए यह रोमांचक काल है, जहां हर दिन नए मील के पत्थर गढ़े जाते है और नया इतिहास बनता है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा वैश्विक सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र में सभी निवेशकों, विनिर्माताओं और प्रतिभागियों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी, जो उन्हें भारत के साथ साझेदारी करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

राजीव चंद्रशेखर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि बीते करीब 70 वर्षों के दौरान सेमीकंडक्टर उद्योग लगाने के अनेक अवसर गंवाने के बाद भारत में इस संयंत्र की आधारशिला रखी जा रही है इसलिए देश के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते नौ साल के दौरान देश में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई जबरदस्त प्रगति पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें:

दिग्गज कांग्रेसी एके एंटनी की पत्नी एलिजाबेथ बोलीं-अनिल का कांग्रेस में भविष्य नहीं था तो बीजेपी में हुए शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde