पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अटल आवासीय स्कूल के बच्चों ने सवालों की झड़ी लगा दी, देखें वीडियो

पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कहा कि इन बच्चों में मुझे आशा, उत्साह, दृढ़ संकल्प और ढेर सारी ऊर्जा दिखाई देती है। यूपी के अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले इन युवाओं से मिलकर खुशी हुई।

PM Modi met Children of Atal Awasiya School in Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे थे। यहां उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी दी। प्रधानमंत्री बनारस के अटल आवासीय स्कूल के बच्चों से भी मुलाकात कर उनसे संवाद किया। बच्चों से संवाद के दौरान पीएम मोदी उनके बालमन में आए सवालों का भी जवाब देते रहे। अटल आवासीय स्कूल के बच्चों ने पीएम मोदी से कई गंभीर सवाल भी किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ संवाद का वीडियो भी ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है।

पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कहा कि इन बच्चों में मुझे आशा, उत्साह, दृढ़ संकल्प और ढेर सारी ऊर्जा दिखाई देती है। यूपी के अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले इन युवाओं से मिलकर खुशी हुई।

Latest Videos

 

 

क्या है अटल आवासीय स्कूल?

यूपी में अटल आवासीय स्कूल हर मंडलों में खुले हैं। राज्य में लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से 16 अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं। यह विद्यालय, विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किए गए हैं। इन विद्यालयों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और बच्चों के समग्र विकास में सहायता करना है। प्रत्येक स्कूल 10-15 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है। इन स्कूलों में क्लासरूम्स के अलावा खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं। इन आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक में लगभग 1000 छात्रों को समायोजित किया जाएगा।

महिलाओं से किया संवाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस में पांच हजार महिलाओं के साथ संवाद किया। महिला आरक्षण के लिए लाए गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन कानून से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा। हमने अपने शासनकाल में महिलाओं को केंद्र में रखकर काम किया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक व्यापक विजन वाला कानून है। इस कानून की ताकत तब बढ़ेगी जब समाज से लेकर परिवार तक हर स्तर पर महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के अवसर बढ़ेंगे। पढ़िए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit