पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: वाराणसी रुद्राक्ष सेंटर के बाहर काफिला के सामने कूदा युवक

युवक के पास से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी मिला है।

PM Narendra Modi security breach: पीएम मोदी की वाराणसी यात्रा के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बनारस में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर एक युवक उनके काफिले के सामने कूद गया। पीएम मोदी के काफिला में यह सुरक्षा चूक उस समय हुआ जब वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे। युवक प्रधानमंत्री की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। एसपीजी उनसे पूछताछ कर रही है।

युवक बीजेपी का कार्यकर्ता

Latest Videos

पीएम मोदी के काफिला के सामने कूदने वाला युवक बीजेपी कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वह गाजीपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक, सेना में भर्ती की मांग को लेकर पीएम मोदी से मिलने की चाह में ऐसा किया। हालांकि, अभी कोई अधिकारिक रूप से कुछ कह नहीं रहा। युवक के पास से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी मिला है।

पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

प्रधानमंत्री गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी किया। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे।

संवाद के बाद अटल आवासीय विद्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन

संवाद के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचें। यहां अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद उनसे संवाद किया। इसके बाद मुख्य सभागार में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत किया।

महिलाओं से किया संवाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस में पांच हजार महिलाओं के साथ संवाद किया। महिला आरक्षण के लिए लाए गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन कानून से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा। हमने अपने शासनकाल में महिलाओं को केंद्र में रखकर काम किया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक व्यापक विजन वाला कानून है। इस कानून की ताकत तब बढ़ेगी जब समाज से लेकर परिवार तक हर स्तर पर महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के अवसर बढ़ेंगे। पढ़िए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh