केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर फिर लगाया तुष्टीकरण का आरोप, निशाने पर कर्नाटक सरकार की यह स्कीम

Published : Sep 08, 2023, 01:32 PM IST
Rajeev Chandrasekhar

सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister Rajeev Chandrashekhar) ने कर्नाटक माइनॉरटीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक स्कीम को लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने शुक्रवार को फिर राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। अबकी बार उनके निशाने पर कर्नाटक सरकार की एक स्कीम है।

दरअसल, कर्नाटक माइनॉरटीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक विशेष स्कीम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वाहन खरीद पर 50 फीसदी की सब्सिडी दिए जाने का एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है।

 

 

विज्ञापन को टैग करते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘कर्नाटक में राहुल कांग्रेस द्वारा कुछ समुदायों को रिश्वत देने की बेशर्म, शिथिल और तुष्टीकरण की राजनीति करने का एक और उदाहरण यहां है, जिसमें 50 फीसदी सब्सिडी का फायदा उठाते हुए 6 लाख रुपए का वाहन खरीदें। अगले दिन इसे 5 लाख रुपए में बेच दें। इस तरह 2 लाख रुपए का बढ़िया मुनाफा।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ यह केवल गैर-हिंदुओं के लिए उपलब्ध है। इसमें गरीब एवं वंचित हिंदू समुदाय शामिल नहीं हैं।’’ आईटी राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी कन्नडिगा यानी कर्नाटक के निवासियों के लिए निर्धारित सार्वजनिक संसाधनों का उपयोग करके एक समुदाय को बेशर्मी से रिश्वत देना एक ऐसी पार्टी द्वारा निर्लज्जता से भेदभाव करना और संविधान की धारा 14 का उल्लंघन है, जो विदेश जाकर भारत के संविधान के खतरे में होने की बात करती है।

उन्होंने इसे राज्य प्रायोजित धर्मांतरण प्रलोभन बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा,‘‘यह यूपीए/आई.एन.डी.आई गठबंधन के वंशवादियों द्वारा की जा रही तुष्टीकरण और भ्रष्टचार की राजनीति है।’’ आईटी राज्यमंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम