5 जी को लेकर सरकार का बड़ा बयान, रविशंकर ने कहा, हमने 5 जी ट्रायल्स पर फैसला लिया है

Published : Dec 30, 2019, 07:19 PM IST
5 जी को लेकर सरकार का बड़ा बयान, रविशंकर ने कहा, हमने 5 जी ट्रायल्स पर फैसला लिया है

सार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 5 जी के ट्रायल पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने 5 जी परीक्षणों पर फैसला लिया है। 5 जी भविष्य है। हम नई खोजों को प्रोत्साहित करेंगे। सभी ऑपरेटर 5 जी परीक्षणों में भाग ले सकते हैं।  

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 5 जी के ट्रायल पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने 5 जी परीक्षणों पर फैसला लिया है। 5 जी भविष्य है। हम नई खोजों को प्रोत्साहित करेंगे। सभी ऑपरेटर 5 जी परीक्षणों में भाग ले सकते हैं। रविशंकर के इस बयान के बाद इंटरनेट यूजर्स के कमेंट्स से पता चला कि उन्हें उम्मीद है कि वह 2020 तक 5 जी का इस्तेमाल कर सकेंगे।

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज