तस्वीरों में कई लोग किसान नहीं दिखते...वीके सिंह ने आंदोलन पर उठाए सवाल, आप ने कहा- क्या हल और बैलों के साथ आए

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बड़ा खवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा, तस्वीरों में कई लोग किसान नहीं दिखते हैं। जो भी किसानों के हित में है, वह उनके लिए किया गया है। वे किसान नहीं हैं, जिन्हें कृषि कानूनों से समस्या है। वे अन्य लोग हैं। इसमें विपक्ष के साथ-साथ उन लोगों का हाथ है, जिन्हें कमीशन मिलता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2020 2:26 AM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बड़ा खवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा, तस्वीरों में कई लोग किसान नहीं दिखते हैं। जो भी किसानों के हित में है, वह उनके लिए किया गया है। वे किसान नहीं हैं, जिन्हें कृषि कानूनों से समस्या है। वे अन्य लोग हैं। इसमें विपक्ष के साथ-साथ उन लोगों का हाथ है, जिन्हें कमीशन मिलता है।

वीके सिंह के बयान पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा। आप ने ट्वीट कर कहा, क्या उन्हें किसानों की तरह दिखने के लिए हल और बैलों के साथ आना चाहिए?

Latest Videos

किसान आंदोलन में लगे थे खालिस्तान के नारे
किसान आंदोलन की कुछ तस्वीरें ऐसी भी आई हैं जो सवाल खड़े करती हैं। तस्वीर बरनाला रेलवे स्टेशन की है। यहां उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब अकाली दल के कुछ नेता शहर में मार्च निकालने के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

किसान आंदोलन के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है, अगर उस मीटिंग में कुछ हल नहीं निकला तो बैरिकेड तो क्या हम तो इनको (शासन प्रशासन) ऐसे ही मिटा देंगे। हमारे शहीद उधम सिंह कनाडा की धरती पर जाकर उन्हें (अंग्रेजो को) ठोक सकते हैं तो दिल्ली कुछ भी नहीं है हमारे लिए। जब इंदिरा ठोक दी तो मोदी को..

हाथों में जनरैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके हाथों में जनरैल सिंह भिंडरांवाला की तस्वीर थी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक को खाली करवाया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...