उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पापड़ी गांव की यह घटना है। बाघ पापड़ी गांव में आए दिन हमला कर रहा।
Cow saved calf fighting Tiger: मां के आगे ताकतवर से ताकतवर भी झुक जाता है। उत्तराखंड में एक बेजुबान को बचाने के लिए एक मां ने बाघ तक का सामना कर लिया और बाघ के जबड़े से अपने बच्चे को बचा लाई। गाय के बछड़े को बाघ के मुंह से बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाघ से एक गाय का अपने बच्चे के लिए सामना करते हुए दिखाया गया है।
22 सेकेंड में बाघ ने बछड़े को दबोच लिया, 5 सेकेंड में ही भागना पड़ा
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पापड़ी गांव की यह घटना है। बाघ पापड़ी गांव में आए दिन हमला कर रहा। एक दिन वह गाय के बछड़े को अपने जबड़े में दबोच लिया। दरअसल, गांव में गायें खड़ी थी। उसी समय अचानक से एक बाघ पीछे से दौड़ा हुआ आया। बाघ की आहट से ही गायें भागने लगी। इस अचानक हमले में गायों के भागते समय एक बछड़ा अपनी झुंड से बिछड़ कर दूसरी ओर भागने लगा। अकेले बछड़े को दौड़ता देख बाघ ने उस पर झपट्टा मारा। पीछे से दौड़ते हुए बछड़े को अपने जबड़े में दबोच लिया। 45 सेकेंड के वीडियो में करीब 22वें सेकेंड में बाघ के जबड़े में बछड़ा था। इतने में बछड़े को बचाने के लिए गाय दौड़ती हुई बाघ की ओर आती है। गाय को अपनी ओर आता देख बाघ, उस बछड़े को छोड़ने के साथ जंगल की ओर भाग जाता है।
उत्तराखंड के पौड़ी में बाघ आए दिन कर रहा हमला
पौड़ी जिले के पापड़ी गांव व आसपास बाघ आए दिन हमला कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक सप्ताह में बाघ ने गांव के पास दो लोगों का शिकार कर चुका है। हालांकि, वन विभाग बाघ का लोकेशन ट्रेस करने में लगा हुआ है। ड्रोन से भी उसका पता लगाया जा रहा है। लोगों में बेहद डर व्याप्त है। लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। गांवों में लोग एकत्र होकर रात-रातभर अपने अपने गांवों की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे हैं। पौड़ी जिले में बाघ की दहशत से लोग इतने ज्यादा डरे हुए हैं कि वे दिन में भी घर से बाहर नहीं निकल रहे। भाजपा विधायक दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस बाबत बातचीत कर लोगों की सुरक्षा के लिए बाघ को पकड़ने के लिए टीमें लगाने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें: