अमेरिका जाने के लिए वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, यूएस जारी करने जा रहा है 8 लाख वीजा

सार

कोविड-19 संक्रमण की वजह से यूएस एंबेसी ने वीजा प्रोसेसिंग में कमी कर दी थी। वीजा जारी करने की संख्या में कटौती की वजह से लाखों की संख्या में युवा अमेरिका जाने के लिए वीजा के इंतजार में हैं। 

चेन्नई। अमेरिका (USA) जाने के लिए वीजा (Visa) की चाहत रखने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी है। अमेरिकी दूतावास (US Embassy) भारत में अगले 12 महीनों में 8 लाख वीजा जारी करने की प्रक्रिया पूरी करने जा रहा है। मंगलवार को अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ राजनयिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे काफी लोगों को राहत मिलेगी। 
अमेरिकी दूतावास में कांसुलर मामलों के मंत्री काउंसलर डोनाल्ड एल हेफ्लिन (Donald L Heflin) ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "अगले 12 महीनों में 8,00,000 वीजा जारी होने का अनुमान है। हमने वीजा प्रोसेसिंग के लिए बहुत सारे स्लॉट खोले हैं ताकि एच और एल वीजा की मांग को पूरा किया जा सके। कोविड -19 के प्रकोप से पहले जारी किए गए कुल वीजा के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि 1.2 मिलियन वीजा जारी किए गए थे।

अगले साल तक कोविड पूर्व की स्थिति में पहुंचने के आसार

Latest Videos

अमेरिकी दूतावास में कांसुलर मामलों के मंत्री काउंसलर डोनाल्ड एल हेफ्लिन ने बताया कि 2023 या 2024 तक वीजा प्रोसेसिंग (Visa processing) की संख्या पूर्व-कोविड -19 स्तर तक पहुंच जाएगा। हेफ्लिन ने कहा, ''कोविड-19 से पहले 12 लाख वीजा जारी किए गए थे। हमें उम्मीद है कि 2023-24 में किसी समय उस स्तर तक पहुंच जाएगा।''

कांसुलर कार्यालय भी पूरे भारत में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रहे थे और वीजा प्रोसेसिंग में इन कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि से तेजी आएगी। डोनाल्ड एल हेफ्लिन ने कहा "...वीज़ा प्रोसेसिंग 50 प्रतिशत कर्मचारियों द्वारा किया गया था (कोविड -19 के कारण) .. हम अपने कार्यालयों में और कर्मचारियों को जोड़ेंगे ..हम हैदराबाद में एक नई बड़ी इमारत खोल रहे हैं। नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पहले से ही 100 प्रतिशत कर्मचारी हैं।"

वीज़ा आवेदकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के समाधान के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित करने के लिए वाणिज्य दूतावास के एक प्रश्न पर मंत्री काउंसलर ने कहा कि सभी वाणिज्य दूतावासों के पास पहले से ही एक समर्पित फोन नंबर और साथ ही एक ई-मेल पता है, जिससे वीजा आवेदक अपनी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। .

यह भी पढ़ें:

चीन पाकिस्तान के उड़ाएगा होश, टारगेट को सीधे हिट करेगा ब्रम्होस, IAF ने किया सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का test

योगी सरकार में लाउडस्पीकर कौन बजा सकता, कौन नहीं? जानिए नई गाइडलाइन के बारे में नहीं तो हो सकती है जेल

जहांगीरपुरी हिंसा: मुख्य आरोपियों समेत 5 के खिलाफ एनएसए, गृहमंत्री अमित शाह का था आदेश-ठोस कार्रवाई करें

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts