बेटी से दरिंदगी करने वालों का अंजाम भी हैदराबाद जैसा हो, उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मांग

Published : Dec 07, 2019, 09:40 AM IST
बेटी से दरिंदगी करने वालों का अंजाम भी हैदराबाद जैसा हो, उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मांग

सार

दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उन्नाव में रेप के बाद जलाई गई पीड़िता ने दम तोड़ दिया। बेटी के पिता ने योगी सरकार से इंसाफ की मांग की है। साथ ही प्रशासन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं।  

लखनऊ. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उन्नाव में रेप के बाद जलाई गई पीड़िता ने दम तोड़ दिया। बेटी के पिता ने योगी सरकार से इंसाफ की मांग की है। साथ ही प्रशासन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं।  
 
एक समाचार चैनल से बातचीत में पिता ने कहा, बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को फांसी दी जाए या फिर उन्हें हैदराबाद की तरह ही दौड़ा दौड़ा कर मारा जाए। उन्होंने कहा कि जब तक बेटी के साथ दरिंदगी करने वालों को सजा नहीं मिलती, उनकी बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। 

दुष्कर्म के आरोप में जमानत पर बाहर आने के बाद पीड़िता को जलाया
मामला उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

90% जल गई थी पीड़िता
उन्नाव रेप की शिकार पीड़िता को बीते 5 दिसंबर की सुबह रेप के आरोपियों ने बुरी तरह से जला दिया था। जिसके कारण पीड़िता के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा ज्यादा जल चुका था। यूपी की इस 'निर्भया' ने अब भी हार नहीं मानी थी। गुरुवार रात 9 बजे तक वह होश में थी। जब तक होश में थी कहती रही- मुझे जलाने वालों को छोड़ना मत। फिर नींद में चली गई, डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, वेंटिलेटर पर रखा लेकिन वो नींद से नहीं उठी। और फिर न्याय की जंग लड़ते हुए उसने दम तोड़ दिया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!