रिजल्ट देखने की जल्दी में न करें ये भूल, वरना उड़ जाएंगे खाते से पैसे

Published : Apr 25, 2025, 02:20 PM IST

UP बोर्ड रिजल्ट 2025 देखने में की गई एक मामूली चूक आपके लिए भारी पड़ सकती है। साइबर ठग आपकी एक गलती का फायदा उठाकर बैंक खाते को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि आप रिजल्ट चेक करते समय पूरी सतर्कता बरतें। 

PREV
15
54 लाख छात्रों के लिए बेहद खास है आज का दिन

आज 25 अप्रैल 2025 का दिन करीब 54 लाख छात्रों के लिए बेहद खास है। शुक्रवार की सुबह से ही लाखों स्टूडेंट्स अपने मोबाइल और लैपटॉप स्क्रीन पर आंखें गड़ाए बैठे हैं, UP बोर्ड रिजल्ट का इंतजार चरम पर है। लेकिन इस बीच ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं, जो इस उत्सुकता का फायदा उठाने की फिराक में हैं।

25
नकली वेबसाइट्स से रहें सतर्क

रिजल्ट देखने की इसी हड़बड़ी का फायदा उठाने के लिए साइबर ठग अपना जाल बिछा देते हैं। अभ्यर्थी भी रिजल्ट देखने की जल्दबादी में हूबहू सरकारी वेबसाइट जैसी फर्जी साइट्स पर चले जाते हैं, क्योंकि अक्सर ट्रैफिक की वजह से यूपी बोर्ड की वेबसाइट बंद हो जाती है और यहीं से शुरू होता है साइबर ठगों का असली खेल।

35
व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए भेजते हैं फर्जी लिंक

साइबर ठगों द्वारा रिजल्ट से संबंधित फेंक मैसेज और लिंक भेजे जाते हैं, जो स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स के भी व्हाट्सएप पर आते हैं। बस एक क्लिक, और आपकी पर्सनल डिटेल्स ठगों के हाथों में चली जाती है। रोल नंबर, फोन, OTP, और बैंक डिटेल्स जैसे ही गलत हाथों में पहुंचती हैं– खाली हो जाता है आपका अकाउंट।

45
रिजल्ट देखने के लिए हमेशा आफिशियल पोर्टल ही चुनें

UP Board Result देखने के लिए सिर्फ ऑफिशियल साइट्स का ही करें इस्तेमाल। रिजल्ट जारी करने के लिए यूपीएमएसपी केवल दो पोर्टल्स—upmsp.edu.in और upresults.nic.in—का उपयोग करता है। अगर रिजल्ट के नाम पर कोई और वेबसाइट या लिंक सामने आए, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। ऐसे लिंक पर क्लिक करना आपके डेटा या बैंक अकाउंट के लिए खतरा बन सकता है।

55
ये है रिजल्ट देखने का सही तरीका–स्टेप बाय स्टेप गाइड

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

रोल नंबर और स्कूल कोड डालें। ‘Submit’ दबाएं। स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।

प्रिंट या डाउनलोड कर लें मार्कशीट।

Read more Photos on

Recommended Stories