UP: अब मथुरा की मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला आया सामने, 4 युवकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित गोवर्धन इलाके की एक ईदगाह में मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मथुरा पुलिस ने बताया कि ये युवक मस्जिद में जाकर जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2020 12:43 PM IST / Updated: Nov 03 2020, 06:49 PM IST

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित गोवर्धन इलाके की एक ईदगाह में मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मथुरा पुलिस ने बताया कि ये युवक मस्जिद में जाकर जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे थे। 

आपको बता दें कि अभी हाल ही में मथुरा स्थित नंदगांव के एक नंद भवन मंदिर में दो मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था। इसके बाद प्रशासन ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल मंगलवार को उनमें से एक आरोपी को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  हालांकि ये मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब गोवर्धन में चार युवकों द्वारा बरसाना रोड स्थित ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला सामने आ गया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।  

युवकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
बता दें कि गोवर्धन के ही रहने वाले 4 युवकों सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा ठाकुर और कृष्णा ठाकुर ईदगाह परिसर में पहुंचे और हनुमान चालीसा पढ़कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई मथुरा का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मथुरा एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि मथुरा को हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और ऐसे में किसी भी समुदाय के व्यक्तियों को शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। 

क्या कहा मथुरा डीएम ने?
इस मामले में मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ना करे। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला आया था 
इससे पहले रविवार को मथुरा में मौजूद नंद भवन मंदिर में 2 मुस्लिमों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी फैसल खान और उसके साथी को दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद आज यानि मंगलवार को फैसल खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

दरअसल, सोमवार सुबह ही यूपी पुलिस ने 4 मुस्लिम युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर के मुताबिक, इन 4 युवकों में से 2 पर मंदिर में धोखे से नमाज पढ़ने और 2 पर उसे मोबाईल द्वारा रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

New Rules From 1 October 2024: UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 10 नियम
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?