UP: ठेले- रेहड़ी वालों को 27 अक्टूबर को संबोधित करेंगे PM मोदी, करीब 3 लाख लोगों को वर्चुअली ऋण वितरीत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के तहत 27 अक्टूबर को यूपी के 5 लाख से अधिक ठेले, रेहड़ी वाले और खोखे-खोमचे वालों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी प्रदेश के 651 नगर निकायों के करीब 3 लाख से अधिक इन छोटे दुकानदारों को वर्चुअल माध्यम से ऋण भी वितरित करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 8:57 PM IST / Updated: Oct 21 2020, 02:29 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने मंगलवार को  बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश के शहरी क्षेत्रों के रेहड़ी, पटरी, ठेले और खोमचे वालों को बैंकों से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं। 

इसी को लेकर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को राज्य में 5 लाख से अधिक ठेले, रेहड़ी वाले और खोखे-खोमचे वालों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी प्रदेश के 651 नगर निकायों के करीब 3 लाख से अधिक इन छोटे दुकानदारों को वर्चुअल माध्यम से ऋण भी वितरित करेंगे।

2 करोड़ वंचितों को योजनाओं का लाभ मिलेगा 

सहगल ने बताया कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले प्रत्येक परिवार को 'आयुष्मान भारत' और 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना से वंचित प्रदेश के लगभग 2 करोड़ परिवारों को भी आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने का काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 10,727 करोड़ के ऋण मंजूर

सहगल ने बताया कि प्रदेश में 4.35 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 10,727 करोड़ के ऋण मंजूर कर वितरित किए जा रहे हैं। चालू वित्तिय वर्ष 2020-21 में 14 मई से अब तक 5.74 लाख नई इकाइयों को 15,461 करोड़ का ऋण बांटा जा चुका है।

कोरोना से सावधान रहें प्रदेश वासी

उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है।हालांकि इसपर सहगल ने कहा है कि भले ही राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन यह समय और अधिक सावधान रहने का है। 

Share this article
click me!