Covid 19: रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन के साथ देश में 50 करोड़ लोगों का हुआ टेस्ट, जानिए Update

देश में corona infection को रोकने जहां वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई गई है, वहीं टेस्टिंग भी अब तक 50 करोड़ को पार कर चुकी है।
 

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (corona infection) की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग दोनों की रफ्तार बढ़ा दी गई है। ICMR (Indian Council of Medical Research) के मुताबिक, पिछले 55 दिनों में देश में 10 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। यह एक रिकॉर्ड है। अगस्त में औसतन हर दिन 17 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक यह आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर चुका है। ICMR की स्टडी में सामने आया है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन नहीं लगवानों के जरिये वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। हालांकि इससे मृत्युदर कम हो जाती है। इसी के मद्दनेजर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन दोनों पर जोर दिया जा रहा है।

मौतों के मामले में केरल टॉप पर
देश में पिछले दिन 36 हजार नए केस मिले। इसमें से केरल में अकेले 21 हजार से अधिक मामले सामने आए। मौतों के मामले में भी केरल टॉप पर हो चुका है। यहां बीते दिन 179 मौतें हुईं। देश में बीते दिन 527 मौतें हुईं। केरल में इस समय 1.77 लाख एक्टिव केस हैं। यहां बीते दिन 18 हजार लोग ठीक हुए। संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र की स्थिति दूसरे नंबर पर है। यहां बीते दिन 5 हजार से अधिक केस मिले। इस दौरान 158 मौतें हुईं। यहां बीते दिन 8 हजार से अधिक लोग ठीक हुए। इस समय यहां 58 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।

Latest Videos

देश में कोरोना का हाल
देश में अब तक 3.23 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 3.15 करोड़ लोग ठीक हुए हैं। इस समय 3.58 लाख एक्टिव केस हैं। बीत दिन 39 हजार लोग ठीक हुए। देश में अब तक 4.33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,64,88,433 हो गया है जिसमें पिछले 24 घंटों में 56,36,336 वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं।

pic.twitter.com/SdM345e4KT

यह भी पढ़ें
सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन, हमें दोनों डोज लेने के बाद होगी बूस्टर डोज की जरूरत
Covid: 60% से अधिक केस अकेले केरल में; मौतों में भी टॉप पर, सोशल मीडिया पर सरकार को लेकर तीखे कमेंट्स
भारत में वैक्सीनेशन 57.88 करोड़ डोज के पार, रिकवरी 97.52% के साथ मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें