Afghanistan से बचकर आए ये तीन डॉग, जानें क्यों भारतीय दल के साथ हुई इनकी वापसी

Published : Aug 18, 2021, 04:20 PM ISTUpdated : Aug 18, 2021, 04:42 PM IST
Afghanistan  से बचकर आए ये तीन डॉग, जानें क्यों भारतीय दल के साथ हुई इनकी वापसी

सार

मंगलवार को जब भारतीय वायुसेना के विमान से भारतीयों की वापसी हुई तो उसमें ये तीनों कुत्ते भी थे। अभी उन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है। 

काबुल. अफगानिस्तान में अब तलिबान का कंट्रोल है। काबुल में तलिबान के कब्जा करने के बाद से लोग अफगानिस्तान छोड़कर अपने-अपने देशों के लिए भाग रहे हैं। भारत भी अपने देश के नागरिकों को बचाने के लिए एयरलिफ्ट कर रहा है। दुनिया ने कई देश अभी तक जहां अपने नागरिकों को सुरक्षित नहीं निकाल पाए हैं वहीं, भारत अफगानिस्तान में रहने वाले अपने तीन कुत्तों को भी सुरक्षित निकाल कर अपने देश में ले आया है।

 

 

भारत ने काबुल स्थित दूतावास से अपने राजदूत और कर्मचारियों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। इसी बीच दूतावास में तैनात तीन खोजी कुत्तों को भी वापस भारत लाया गया है। इनका नाम माया, रूबी और बॉबी बताया जा रहा है। अब सोशल मीडिया में इनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

इसे भी पढे़ं- Taliban को भी डराने वाली ये महिला कौन है, जिसे Afghanistan पर कब्जे के बाद लड़ाकों ने किया कैद

मंगलवार को जब भारतीय वायुसेना के विमान से भारतीयों की वापसी हुई तो उसमें ये तीनों कुत्ते भी थे। अभी उन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है। कमांडो की टुकड़ी के साथ माया, रूबी और बॉबी मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर उतरे थे। ये तीनों भारतीय दूतावास की सुरक्षा में तैनात थे। तीनों ने कई बार काबुल में भारतीय दूतावास के पास विस्फोटक को सूंघकर पहचान की और दूतावास के भारतीय कर्मचारियों तथा अफगान कर्मचारियों की सहायता की है।
 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?