
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (corona infection) की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग दोनों की रफ्तार बढ़ा दी गई है। ICMR (Indian Council of Medical Research) के मुताबिक, पिछले 55 दिनों में देश में 10 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। यह एक रिकॉर्ड है। अगस्त में औसतन हर दिन 17 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक यह आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर चुका है। ICMR की स्टडी में सामने आया है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन नहीं लगवानों के जरिये वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। हालांकि इससे मृत्युदर कम हो जाती है। इसी के मद्दनेजर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन दोनों पर जोर दिया जा रहा है।
मौतों के मामले में केरल टॉप पर
देश में पिछले दिन 36 हजार नए केस मिले। इसमें से केरल में अकेले 21 हजार से अधिक मामले सामने आए। मौतों के मामले में भी केरल टॉप पर हो चुका है। यहां बीते दिन 179 मौतें हुईं। देश में बीते दिन 527 मौतें हुईं। केरल में इस समय 1.77 लाख एक्टिव केस हैं। यहां बीते दिन 18 हजार लोग ठीक हुए। संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र की स्थिति दूसरे नंबर पर है। यहां बीते दिन 5 हजार से अधिक केस मिले। इस दौरान 158 मौतें हुईं। यहां बीते दिन 8 हजार से अधिक लोग ठीक हुए। इस समय यहां 58 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।
देश में कोरोना का हाल
देश में अब तक 3.23 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 3.15 करोड़ लोग ठीक हुए हैं। इस समय 3.58 लाख एक्टिव केस हैं। बीत दिन 39 हजार लोग ठीक हुए। देश में अब तक 4.33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,64,88,433 हो गया है जिसमें पिछले 24 घंटों में 56,36,336 वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं।
यह भी पढ़ें
सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन, हमें दोनों डोज लेने के बाद होगी बूस्टर डोज की जरूरत
Covid: 60% से अधिक केस अकेले केरल में; मौतों में भी टॉप पर, सोशल मीडिया पर सरकार को लेकर तीखे कमेंट्स
भारत में वैक्सीनेशन 57.88 करोड़ डोज के पार, रिकवरी 97.52% के साथ मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.