
नई दिल्ली। 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में महिला यात्री पुरुष पैसेंजर ने पेशाब कर दिया था। आरोपी पैसेंजर शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है।
इस बीच जानकारी सामने आई है कि एयर इंडिया के कर्मियों ने पीड़ित महिला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था। पीड़ित महिला के साथ यात्रा कर रहे एक यात्री ने कहा कि एयर इंडिया के पायलट ने दो घंटे बाद पीड़िता को दूसरी सीट अलॉट की थी। पेशाब किए जाने की घटना से महिला सदमे में थी। इसके बाद भी पायलट ने उसके साथ आघात करने वाला व्यवहार किया। उसे दूसरी सीट के लिए दो घंटे तक इंतजार कराया गया।
अमेरिका में ऑडियोलॉजी के डॉक्टर सुगाता भट्टाचार्जी आरोपी के बगल में बैठे थे। उन्होंने एयरलाइंस को अपनी लिखित शिकायत में कहा कि घटना के वक्त फर्स्ट क्लास में चार सीटें खाली थी। इसके बाद भी महिला को गंदी सीट पर वापस जाकर बैठने के लिए मजबूर किया गया था।
बिजनेस क्लास में खाली थी चार सीटें
भट्टाचार्जी ने कहा कि वह बिजनेस क्लास की पहली पंक्ति में 8ए सीट पर आरोपी शंकर मिश्रा के बगल में बैठे थे। शंकर मिश्रा सीट 8सी पर बैठा था। लंच के तुरंत बाद लाइट बंद कर दी गई। इसके बाद नशे में धुत शंकर मिश्रा बुजुर्ग महिला की सीट (9A) पर चला गया। उसने अपने पैंट की जिप खोली और महिला पर पेशाब कर दिया।
यह भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को 14 दिन की कस्टडी, नहीं कर रहा जांच में सहयोग
भट्टाचार्जी ने कहा, "जब शंकर मुझपर गिरा तो मेरी नींद उड़ गई। शुरुआत में मुझे लगा कि खराब उड़ान के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया है। हालांकि, जब मैं शौचालय जा रहा था तो 9ए और 9सी के अपने दो साथी यात्रियों को परेशानी में देखा। पीड़ित महिला गैलरी में आ गई थी। वह पूरी तरह से भींग गई थी। मैं यह जानकर चौंक गया कि मेरा सह-यात्री (8C) इतना नशे में था कि वह अगली पंक्ति में गया और महिला पर पेशाब कर दिया।"
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले ने कहा- मामला सुलझने के बाद महिला को मिल गया था मुआवजा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.