Urinating Incident: एयर इंडिया के पायलट ने दूसरी सीट देने के लिए महिला को कराया था दो घंटे इंतजार

एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में जिस वृद्ध महिला पर नशे में धुत्त पुरुष यात्री ने पेशाब किया था उसे पायलट ने गंदी सीट पर बैठने के लिए मजबूर किया था। दो घंटे बाद महिला को दूसरी सीट दी गई थी। 
 

नई दिल्ली। 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में महिला यात्री पुरुष पैसेंजर ने पेशाब कर दिया था। आरोपी पैसेंजर शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। 

इस बीच जानकारी सामने आई है कि एयर इंडिया के कर्मियों ने पीड़ित महिला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था। पीड़ित महिला के साथ यात्रा कर रहे एक यात्री ने कहा कि एयर इंडिया के पायलट ने दो घंटे बाद पीड़िता को दूसरी सीट अलॉट की थी। पेशाब किए जाने की घटना से महिला सदमे में थी। इसके बाद भी पायलट ने उसके साथ आघात करने वाला व्यवहार किया। उसे दूसरी सीट के लिए दो घंटे तक इंतजार कराया गया।  

Latest Videos

अमेरिका में ऑडियोलॉजी के डॉक्टर सुगाता भट्टाचार्जी आरोपी के बगल में बैठे थे। उन्होंने एयरलाइंस को अपनी लिखित शिकायत में कहा कि घटना के वक्त फर्स्ट क्लास में चार सीटें खाली थी। इसके बाद भी महिला को गंदी सीट पर वापस जाकर बैठने के लिए मजबूर किया गया था। 

बिजनेस क्लास में खाली थी चार सीटें
भट्टाचार्जी ने कहा कि वह बिजनेस क्लास की पहली पंक्ति में 8ए सीट पर आरोपी शंकर मिश्रा के बगल में बैठे थे। शंकर मिश्रा सीट 8सी पर बैठा था। लंच के तुरंत बाद लाइट बंद कर दी गई। इसके बाद नशे में धुत शंकर मिश्रा बुजुर्ग महिला की सीट (9A) पर चला गया। उसने अपने पैंट की जिप खोली और महिला पर पेशाब कर दिया। 

यह भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को 14 दिन की कस्टडी, नहीं कर रहा जांच में सहयोग

भट्टाचार्जी ने कहा, "जब शंकर मुझपर गिरा तो मेरी नींद उड़ गई। शुरुआत में मुझे लगा कि खराब उड़ान के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया है। हालांकि, जब मैं शौचालय जा रहा था तो 9ए और 9सी के अपने दो साथी यात्रियों को परेशानी में देखा। पीड़ित महिला गैलरी में आ गई थी। वह पूरी तरह से भींग गई थी। मैं यह जानकर चौंक गया कि मेरा सह-यात्री (8C) इतना नशे में था कि वह अगली पंक्ति में गया और महिला पर पेशाब कर दिया।"

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले ने कहा- मामला सुलझने के बाद महिला को मिल गया था मुआवजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'