अगानिस्तान में तालिबान की बढ़ती ताकत के बीच US आर्मी चीफ 4 अगस्त को भारत आएंगे, अफगान सेना चीफ भी आ रहे

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पहली बार अमेरिकी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जेम्स सी मैक्कॉनविले 4 अगस्त से 3 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले 27 जुलाई को अफगानिस्तान के सेना प्रमुख वली मोहम्मद अहमदजई भारत आ रहे हैं।
 

नई दिल्ली. अगले 2 हफ्ते अफगानिस्तान और अमेरिका से भारत के रिश्ते की एक नई बुनियाद रखने जा रहे हैं। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पहली बार अमेरिकी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जेम्स सी मैक्कॉनविले 4 अगस्त से 3 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले 27 जुलाई को अफगानिस्तान के सेना प्रमुख वली मोहम्मद अहमदजई भारत आ रहे हैं। ये दोनों दौरे अफगानिस्तान को लेकर भारत की स्थिति स्प्ष्ट कर सकते हैं। वहीं, भविष्य में अमेरिका और अफगानिस्तान से भारत के संबंध कैसे रहेंगे, यह भी तय होगा।

अफगानिस्तान में जारी युद्ध के बीच दौरा
प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज के मुताबिक, मई में अमेरिका और नाटो सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी शुरू होने के बाद से वहां तालिबान सक्रिय हो उठा है। तालिबान धीरे-धीरे अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा रहा है।  

Latest Videos

इधर, 27 जुलाई को अफगानिस्तान के सेना प्रमुख वली मोहम्मद अहमदजई भारत आ रहे हैं। वे 30 जुलाई तक भारत में रहेंगे। इस दौरान उन्हें दिल्ली के साउथ ब्लॉक लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वे इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वली यहां बाद थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मीटिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें
तालिबानियों ने अफगानिस्तान के डिप्टी गवर्नर की कर दी हत्या
We are sorry के साथ तालिबान ने भारतीय फोटोग्राफर दानिश सिद्दीक की मौत पर और क्या कुछ कहा, जानिए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts