यूएस प्रेसिडेंट बिडेन ने की पीएम मोदी से बात, कोविड से लड़ने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन

देश में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के कई देश साथ खड़े दिख रहे हैं। कोविड संक्रमण को लेकर सोमवार को पीएम मोदी और यूएसए के प्रेसिडेंट जो बिडेन के बीच टेलीफोनिक वार्ता हुई। दोनों ने कोविड संकट से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रेसिडेंट बिडेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रपति बिडेन ने भारत को हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

नई दिल्ली। देश में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के कई देश साथ खड़े दिख रहे हैं। कोविड संक्रमण को लेकर सोमवार को पीएम मोदी और यूएसए के प्रेसिडेंट जो बिडेन के बीच टेलीफोनिक वार्ता हुई। दोनों ने कोविड संकट से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रेसिडेंट बिडेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रपति बिडेन ने भारत को हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

 

Latest Videos

 

अमेरिका भारत को मेडिकल इक्वीपमेंट्स का करेगा सहयोग

यूएसए प्रेसिडेंट जो बिडेन ने भारतीयों को कोविड महामारी से उबारने के लिए हर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि दोनों देश इस महामारी से मिलकर लड़ेंगे। कोविड से लड़ाई के लिए अमेरिका भारत को इमरजेंसी में इस्तेमाल किए जाने वाले मेडिकल उपकरणों को उपलब्ध कराएगा। आॅक्सीजन सप्लाई से संबंधित उपकरणों के अतिरिक्त वैक्सीन के लिए राॅ मटेरियल्स, अन्य मेडिकल उपकरण को अधिक से अधिक मात्रा में भेजेगा। बातचीत में दोनों नेताओं ने एक साथ मिलकर इस महामारी से दोनों देशों को उबारने के लिए सहयोग की बात कही। 

भारत को वैक्सीन बनाने के लिए राॅ मटेरियल्स उपलब्ध करा रहा अमेरिका

भारत में कोरोना से स्थितियां बहुत खराब हो चली है। कोविड का प्रभाव कम करने के लिए वैक्सीनेशन की सबसे अधिक आवश्यकता है। भारत में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को अमेरिका से राॅ मटेरियल्स को आयात करना है। अमेरिका इसकी इजाजत नहीं दे रहा था। लेकिन भारत की खराब होती स्थिति को देखते हुए रविवार को भारत के मुख्य सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यूएसए के एनएसए से बात की। बातचीत के बाद अमेरिका ने भारत को हर प्रकार से सहायता देने का ऐलान किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी