यूएस प्रेसिडेंट बिडेन ने की पीएम मोदी से बात, कोविड से लड़ने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन

देश में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के कई देश साथ खड़े दिख रहे हैं। कोविड संक्रमण को लेकर सोमवार को पीएम मोदी और यूएसए के प्रेसिडेंट जो बिडेन के बीच टेलीफोनिक वार्ता हुई। दोनों ने कोविड संकट से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रेसिडेंट बिडेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रपति बिडेन ने भारत को हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 5:13 PM IST / Updated: Apr 26 2021, 11:06 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के कई देश साथ खड़े दिख रहे हैं। कोविड संक्रमण को लेकर सोमवार को पीएम मोदी और यूएसए के प्रेसिडेंट जो बिडेन के बीच टेलीफोनिक वार्ता हुई। दोनों ने कोविड संकट से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रेसिडेंट बिडेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रपति बिडेन ने भारत को हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

 

 

अमेरिका भारत को मेडिकल इक्वीपमेंट्स का करेगा सहयोग

यूएसए प्रेसिडेंट जो बिडेन ने भारतीयों को कोविड महामारी से उबारने के लिए हर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि दोनों देश इस महामारी से मिलकर लड़ेंगे। कोविड से लड़ाई के लिए अमेरिका भारत को इमरजेंसी में इस्तेमाल किए जाने वाले मेडिकल उपकरणों को उपलब्ध कराएगा। आॅक्सीजन सप्लाई से संबंधित उपकरणों के अतिरिक्त वैक्सीन के लिए राॅ मटेरियल्स, अन्य मेडिकल उपकरण को अधिक से अधिक मात्रा में भेजेगा। बातचीत में दोनों नेताओं ने एक साथ मिलकर इस महामारी से दोनों देशों को उबारने के लिए सहयोग की बात कही। 

भारत को वैक्सीन बनाने के लिए राॅ मटेरियल्स उपलब्ध करा रहा अमेरिका

भारत में कोरोना से स्थितियां बहुत खराब हो चली है। कोविड का प्रभाव कम करने के लिए वैक्सीनेशन की सबसे अधिक आवश्यकता है। भारत में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को अमेरिका से राॅ मटेरियल्स को आयात करना है। अमेरिका इसकी इजाजत नहीं दे रहा था। लेकिन भारत की खराब होती स्थिति को देखते हुए रविवार को भारत के मुख्य सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यूएसए के एनएसए से बात की। बातचीत के बाद अमेरिका ने भारत को हर प्रकार से सहायता देने का ऐलान किया था। 

Share this article
click me!