10 PHOTOS: PM मोदी संग मिटिंग में व्यस्त पापा JD Vance, सोफे पर धमाचौकड़ी करते रहे बच्चे

Published : Apr 22, 2025, 01:28 PM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 01:56 PM IST

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया।

PREV
110

सोमवार सुबह जेडी वेंस का विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया।

210

पालम एयरपोर्ट पर जेडी वेंस को आधिकारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान कलाकारों ने लोक नृत्य का प्रदर्शन किया।

310

दिल्ली पहुंचने के बाद जेडी वेंस सबसे पहले पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर गए। यहां वह करीब 55 मिनट रहे।

410

सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस व बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल का स्वागत किया।

510

जेडी वेंस और नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। इस दौरान वेंस के बेटे सोफा पर मस्ती करने नजर आए।

610

पीएम नरेंद्र मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों इवान और विवेक को दुलार किया। दोनों से बातचीत की।

710

नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे इवान से बातचीत की।

810

मंगलवार को जेडी वेंस परिवार के साथ जयपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उनका स्वागत किया।

910

जेडी वेंस परिवार के साथ जयपुर घूमने पहुंचे। उन्होंने आमेर फोर्ट देखा।

1010

जयपुर में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का शानदार स्वागत किया गया। बच्चे बड़े उत्साह से हाथी देखते नजर आए।

Recommended Stories