
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाली। यह यात्रा सपा के कद्दावर नेता रहे जनेश्वर मिश्र की जयंती पर निकाली गई। सपा ने यूपी के 75 जिलों में यह यात्रा निकाली। अखिलेश यादव लखनऊ में साइकिल चलाकर निकले।
पहले जानें क्या बोले अखिलेश
साइकिल यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि अब तक हम 350 सीटें जीतने की बात कहते थे, लेकिन स्थिति ऐसी है कि हो सकता है हमें 400 सीटें मिल जाएं।
भाजपा को नहीं मिलेंगे प्रत्याशी
अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी ढूंढने में दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अपराधियों के करीब पहुंच गई है। इस साइकिल यात्रा का मकसद ही बदलाव है।
twitter पर जबर्दस्त कमेंट्स
अखिलेश यादव ने अपने twitter अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-स्व. जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर सादर नमन करते हुए सम्पूर्ण उप्र में सपा की अभूतपूर्व ‘साइकिल यात्रा’ के लिए उप्र के सभी सपा समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेतागणों को हार्दिक बधाई व धन्यवाद! बड़ों का हाथ युवा का साथ, नई हवा है, नई सपा है, बाइस में बाइसिकल। इस पर उनके समर्थन और विरोध में कई कमेंट्स आए। पढ़िए कुछ कमेंट्स...
एक ने लिखा-अखिलेश यादव अकेले ऐसे नेता हैं, जो न हाथ से संतुष्ट हएु न हाथी से, अब 2020 मे झाड़ू ट्राय करने वाले हैं।
28 अगस्त 2018 को साइकिल यात्रा निकाली आपने...2019 के लोकसभा चुनाव में पत्नी सहित परिवार के तीन लोग चुनाव हार गए थे।
नेहरू/इंदिरा ने कभी देश के टुकड़े किए, कभी धारा 370 लगाया, कभी आपातकाल, कभी इतिहास ही गलत पढ़ाया, तो कभी संविधान संशोधन द्वारा देश को धर्मनिरपेक्ष बना जनता पर थोप दिया। धारा 370 की तरह सभी थोपे गए अन्य तत्व एक दिन देश हित में हटेंगे। ये जनविश्वास है। मोदी भारत के गौरव हैं।
तुम लोग कुछ भी मनाओ, हम तो श्री राम मंदिर भूमि पूजन के प्रथम वर्षगांठ कि सभी सनातनी मित्रों को बधाई देंगे।
यह भी पढ़ें
#JusticeForDelhiCanttGirl: विरोध प्रदर्शन और नारों के बीच फंसे केजरीवाल मंच से गिरे, देखें वीडियो
KERALA MODEL: संक्रमण रोकने में गजब लापरवाही, कंटेनमेंट जोन तक ठीक से नहीं बना सका; टेस्टिंग में भी लोचा
PM-GKAY: मोदी ने 5 अगस्त को बताया ऐतिहासिक दिन, ओलंपिक में हॉकी, धारा 370 और राम मंदिर का दिया उदाहरण
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.