रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले UP ATS ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, ये है वजह

अयोध्या में 22 रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले यूपी एटीएस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों पर आरोप है कि ये अयोध्या में संवेदनशील एरिया में घूम रहे थे। ऐसे में इन युवकों को हिरासत में लिया गया है।

Nitesh Uchbagle | Published : Jan 20, 2024 6:26 AM IST

अयोध्या. अयोध्या में 22 रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले यूपी एटीएस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों पर आरोप है कि ये अयोध्या में संवेदनशील एरिया में घूम रहे थे। ऐसे में इन युवकों को हिरासत में लिया गया है। 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से युपी पुलिस और एटीएस अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

राजस्थान के झुंझुनू के है आरोपी

आरोपी युवक में से एक राजस्थान के झुंझुनू के सदर थाना इलाके के रहने वाले है। इन युवकों को अयोध्या में एक बदमाश के साथ संवेदनशील स्थानों पर घूमते हुए देखा गया। इसके बाद इन्हें यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी में एक युवक राजस्थान के सीकर का रहने वाला है। इनमें एक युवक पर गंभीर धाराओं में 6 से ज्यादा केस दर्ज है।

मामले में झुंझुनू एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि यूपी एटीएस ने झुंझुनू पुलिस से अजीत शर्मा नाम के युवक का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा था। अब अजीत शर्मा का क्रिमिनल रिकॉर्ड यूपी एटीएस को भिजवाया है।

 

 

संवेदनशील जगहों पर घूम रहे थे युवक

मामले की जानकारी देते हुए झुंझुनू एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि इन युवकों की जानकारी पुलिस हेडक्वार्टर भी भेजी गई है। आरोपी युवक अजीत शर्मा के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अजीत बदमाश शंकरलाल जाजोद और प्रदीप पूनिया के साथ अयोध्या गया हुआ था। वहां पर आरोपी संवेदनशील जगहों पर घूम रहे थे। इसकी जानकारी मुखबिर ने एटीएस को दी। इसके बाद एटीएम ने इन लोगों को हिरासत में लिया हैं।

आरोपी के परिजन बोले- वो गलत काम नहीं कर सकता

एटीएस ने अजीत की गिरफ्तारी की जानकारी उसके घर वालों की दी। परिवार भी लखनऊ जाने की तैयारी कर रहा है। परिजनों का कहना है कि अजीत 3 दिन पहले अयोध्या घूमने के लिए गया था। वह किसी प्रकार के आपराधिक काम नहीं कर सकता है।

Read more Articles on
Share this article
click me!