
नई दिल्ली/ लखनऊ. अक्टूबर में एक के बाद एक कई त्योहार हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के चलते इन त्योहारों पर योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने दुर्गा पूजा के आयोजनों पर रोक लगाई है। वहीं रामलीला मंचन को लेकर भी नियम बनाए हैं।
रामलीला पर रोक नहीं: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, रामलीलाओं का मंचन प्राचीन परंपरा है। ऐसे में इस बार परंपरा न टूटे, इसलिए रामलीला के मंचन में छूट दी जाती है। लेकिन रामलीला कुछ नियम के दायरे में होनी चाहिए।
घर पर करें दुर्गा पूजा: दुर्गा पूजा को लेकर भी सरकार ने कहा कि इस बार सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है।
अबकी बार मेला नहीं: सरकार ने मेला को लेकर भी साफ-साफ कह दिया है कि इस बार मेले का आयोजन नहीं होगा।
शादी में बैंड बाजा की इजाजत
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.