यूपी के गरीबों को होली तक मिलेगा मुफ्त खाद्यान, अब चावल-गेहूं के साथ दाल नमक तेल भी बांटा जाएगा

कोरोना काल में यूपी में करीब 122 मीट्रिक टन खाद्यान्न बांटा गया है। इसमें यूपी सरकार की ओर से 2339556.740 मीट्रिक टन व पीएमजीकेएवाई में 9853889.085 मीट्रिक टन राशन बांटा जा चुका है।

लखनऊ। दीपावली (Diwali) के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी के गरीबों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में शुरू हुई फ्री राशन योजना को होली तक बढ़ा दी है। उन्होंने फ्री राशन (free ration) के साथ दाल-तेल और नमक (Pulses, Oil and Salt) भी देने का ऐलान किया है। PMJKY मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ा दिए जाने का लाभ राज्य के पंद्रह करोड़ लोगों को मिलेगा। 

रामनगरी से किया योगी ने ऐलान

Latest Videos

दरअसल, बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। यहां राज्य सरकार 12 लाख दीयों से रामनगरी अयोध्या को रोशन किए हुए है। हर साल आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को फ्री राशन होली तक बढ़ाए जाने का ऐलान किया। 

कोरोना काल में बांटा गया 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न

कोरोना काल में यूपी में करीब 122 मीट्रिक टन खाद्यान्न बांटा गया है। इसमें यूपी सरकार की ओर से 2339556.740 मीट्रिक टन व पीएमजीकेएवाई में 9853889.085 मीट्रिक टन राशन बांटा जा चुका है। राज्य में करीब 33705755 राशन कार्डधारक हैं। 

चार चरणों में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन वितरण

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चार चरणों में राशन वितरण किया गया। इसमें प्रथम चरण में अप्रैल से जून 2020 में 140603565 लाभार्थियों को 2085003 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित किया गया। इसी तरह दूसरे चरण में जुलाई से नवंबर 2020 में 3536373.863  मीट्रिक टन गेहूं व चावल का वितरित किया गया। तीसरे चरण मई व जून 2021 में 14 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1413984.816 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित किया गया। सरकार की ओर से जुलाई से अक्तूबर में अब तक 96 प्रतिशत लाभार्थियों तक फ्री राशन पहुंचाने का काम किया। चार महीने में सरकार की ओर से 2818527.091 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न लोगों तक पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें:

नौसेना पनडुब्बी जासूसी कांड: चार नेवी अधिकारियों समेत छह के खिलाफ सीबीआई ने दायर की चार्जशीट

यूपी की इस महिला पुलिस अफसर की यह फोटो शेयर कर रहे युवा, क्या है इस तस्वीर की सच्चाई?

यूपी में महाघोटाला: 15 हजार करोड़ रुपये के स्कैम में सीबीआई ने दर्ज किया एफआईआर, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की तरह विदेश भागा आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts