
देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का चुनाव कल यानी 14 फरवरी को होना है। यहां की 70 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई है। चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तराखंड के कई इलाकों में इस साल भारी बर्फबारी हुई है। कई इलाके बर्फ से ढंके हैं। लेकिन मतदान कर्मियों का होश भारी बारिश और बर्फबारी में भी हाई है। उत्तराखंड से ऐसी ही कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें मतदान कर्मियों ने बर्फीले स्थानों पर मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए सभी बाधाओं को पार किया। उत्तराखंड के चीफ एलेक्टोरल ऑफिसर (Chief Electoral Officer, Uttarakhand) ने ऐसी ही कुछ तस्वीरें जारी की हैं।
इस तस्वीर में मतदानकर्मी बर्फ से ढंके दुर्गम रास्ते पर जा रहे हैं। जंगल जैसे इस इलाके में रास्ता कहीं नजर नहीं आ रहा, ऐसे में कर्मचारियों ने पैदल जाना ही मुनासिब समझा। अपने साजो-सामान के साथ ये कर्मचारी यहां मतदान स्थल पर पहुंचे और तैयारियां कीं। एक अधिकारी ने बताया कि भारी बर्फबारी जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी 2,241 मतदान दल 10 से 15 किमी की पूरी तरह से पैदल चलकर बूथों तक पहुंचे।
बर्फ से ढंके इस स्थान पर भी वाहन चलना मुश्किल थे, ऐसे में मतदान कर्मी अकेले ही मशीन और चुनावों से जुड़े सामग्री कंधे पर टांगकर पैदल ही निकल पड़ा। उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी समेत कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। इससे यहां का तापमान भी काफी कम है। यह फोटो पिथौरागढ़ जिले का है। यहां धारचूला विधानसभा के 18 और उत्तरकाशी जिले के 17 मतदान दल मतदान के तीन दिन पहले शुक्रवार को रवाना हो गए थे। यहां पहुंचने वाली टीमों को 14 से 18 किमी तक पैदल चलना पड़ा।
उत्तराखंड में खराब भौगोलिक स्थिति के कारण बड़ी संख्या में ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां कई किमी पैदल चलकर ही पहुंचा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे 262 मतदान केंद्र हैं, जो सड़क मार्ग से पांच किलोमीटर से अधिक दूर हैं। इन जगहों पर पैदल चलकर ही जाया जा सकता है। इनमें से 33 बूथ 10 किमी से अधिक की पैदल दूरी पर स्थित हैं। कल होने वाले चुनावों के बाद 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।
शुक्रवार से ही रवाना होनी शुरू हो गई थीं पोलिंग पार्टियां
उत्तराखंड के मौसम को देखते हुए शुक्रवार से पोलिंग पार्टियां गंतव्य की ओर रवाना होने लगी थीं। शुक्रवार को 35 और शनिवार को 1,442 मतदान पार्टियों की रवानगी हुई। दूरगामी इलाकों के लिए निकली पार्टियों ने एक पड़ाव के बाद रात्रि विश्राम किया, इसके बाद सभी रविवार सुबह अपने गंतव्य स्थल की ओर निकल पड़ीं। सर्वाधिक 10,222 पार्टियां आज रविवार को रवाना हुईं। प्रदेश में कई मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां तक पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को 10 से 20 किमी तक पैदल चलना पड़ता है।
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड चुनाव: योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी पर हमला, कहा- खुद की पहचान संदिग्ध, हिंदुओं को परिभाषा बता रहे
उत्तराखंड चुनाव:अमित शाह बोले- कांग्रेस 4 काम नहीं, 4 दाम मांगने वाले खड़े करेगी, 5 पीढ़ियों ने कितने काम कराए
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.