समय आने पर दूंगा जवाब, अभी सिर्फ मजे लें , कल के ट्वीट पर बोले हरीश रावत, आलाकमान से कल दिल्ली में मुलाकात

रावत (Harish Rawat) ने गुरुवार को एक बार फिर पार्टी के लिए परेशानी पैदा करने वाले संकेत दिए। रावत के ट्वीट के बाद गुरुवार को मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो रावत ने कहा- समय आने पर मैं आपके साथ सब कुछ साझा करूंगा। अगर मैं आपसे बात नहीं करूंगा तो मैं और किससे बात करूंगा?

नई दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस (Uttrakhand Congress) में बढ़ते तनाव के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (harish rawat) कुछ शीर्ष नेताओं के साथ पार्टी आलाकमान से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता प्रीतम सिंह, उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख गणेश गोदियाल और पार्टी नेता यशपाल आर्य रावत के साथ दिल्ली जाएंगे। अगले साल होने वाले चुनावों (uttarakhand assembly election 2022) से ऐन पहले हरीश रावत ने बुधवार को कांग्रेस नेतृत्व पर बिना नाम लिए हमला करते हुए ट्वीट किया था-  जिनके निर्देश पर तैरना है (चुनावी लड़ाई में) उनके लोग ही मेरे हाथ और पैर बांध रहे हैं। उन्होंने यह कहकर राजनीति से संन्यास के संकेत दिए थे कि बहुत तैयार लिए, अब विश्राम का वक्त आ गया है। 

इस बीच रावत ने गुरुवार को एक बार फिर पार्टी के लिए परेशानी पैदा करने वाले संकेत दिए। रावत के ट्वीट के बाद गुरुवार को मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो रावत ने कहा- समय आने पर मैं आपके साथ सब कुछ साझा करूंगा। अगर मैं आपसे बात नहीं करूंगा तो मैं और किससे बात करूंगा? मैं आपको फोन करूंगा। अभी के लिए, बस मजे लीजिए।  रावत की इस टिप्पणी से कांग्रेस नेतृत्व की चिंता और बढ़ सकती है। 

Latest Videos

ट्विटर पर लिखा - हाथ बांधे जा रहे हैं...
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Election 2022) के लिए कांग्रेस के चेहरे के रूप में देखे जा रहे हरीश रावत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था- ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे मेरे हाथ-पैर बांधे जा रहे हैं, बहुत तैया लिया... अब विश्राम करने का समय आ गया है। उन्होंने लिखा था- है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!

सीएम बोले- उन्हें आराम करना चाहिए
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तंज कसा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे (रावत) जिस तरह दर्द व्‍यक्‍त कर रहे हैं, उसे देखते हुए उन्‍हें आराम करना चाहिए। 

मनीष तिवारी ने लिखा - भोग पूरा ही पाउण गे
रावत के ट्वीट पर कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े जी-23 के अहम सदस्य मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नेतृत्व पर तंज कसते हुए लिखा- पहले असम, फिर पंजाब, अब उत्तराखंड...भोग पूरा ही पाउण गे, कसर न रह जावे कोई'।

कांग्रेस के संकटमोचक रहे हैं रावत 
कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रावत कांग्रेस के प्रमुख संकटमोचक रहे हैं। उन्हें उत्तराखंड में चुनाव के लिए पार्टी के चेहरे के रूप में देखा जाता है। कांग्रेस अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड चुनाव में सत्ता में आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। रावत राज्य में खुद को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किए जाने के इच्छुक हैं। कुछ लोगों का कहना है कि रावत प्रेशर पॉलिटिक्स करते हुए खुद को सीएम फेस घोषित करवाना चाहते हें। 

यह भी पढ़ें
उत्तराखंड चुनाव से पहले राजनीति से संन्यास ले सकते हैं हरीश रावत, 5 जनवरी को कर सकते हैं बड़ा ऐलान...
Omicron Update : तमिलनाडु में फूटा ओमीक्रोन बम, एक ही दिन में मिले 33 नए मरीज, देश में आंकड़ा 287 तक पहुंचा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह