Uttarakhand Election: राहुल गांधी बोले- BJP सरकार हटेगी, तभी आएगा रोजगार, सिर्फ मार्केटिंग करते हैं PM मोदी

उत्तराखंड (Uttrakhand) में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) होने जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा (BJP) के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने चुनावी प्रचार अभियान का बिगुल फूंकने की तैयारी कर ली है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को देहरादून (Dehradun) के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा की। इस रैली को‘विजय सम्मान रैली’ (Vijay Samman Rally) नाम दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 4:51 AM IST / Updated: Dec 16 2021, 03:20 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड (Uttrakhand) में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) होने जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा (BJP) के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने चुनावी प्रचार अभियान का बिगुल फूंकने की तैयारी कर ली है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को देहरादून (Dehradun) पहुंच गए हैं। वे यहां परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा की। इस रैली को‘विजय सम्मान रैली’ (Vijay Samman Rally) नाम दिया गया है। राहुल गांधी ने यहां जनसभा से पहले जनरल बिपिन रावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के जवानों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। राहुल ने अपनी यादें साझा की और कहा कि जब मैं छोटा था, देहरादून के दून स्कूल में पढ़ा करता था। मैं यहां आपके साथ दो तीन साल रहा। आपने उस समय मुझे बहुत प्यार दिया।

Rahul Gandhi Dehradun Rally Updates

Latest Videos

 

रैली में एक लाख भीड़ आने का दावा
बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह इस रैली को लेकर चरम पर है और कई जिलों से हजारों की संख्या में समर्थक देहरादून पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने दावा किया कि राहुल गांधी की रैली में रिकॉर्ड समर्थक आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर की रैली में मौजूद समर्थकों से दोगुनी संख्या रहेगी। कापड़ी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बेरोजगारी, महंगाई जैसी समस्याओं से त्रस्त है इसलिए कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है, इसी के चलते परेड ग्राउंड की इस रैली के मंच से पूरे उत्तराखंड में परिवर्तन का संदेश जाएगा। कांग्रेस ने इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए जिला स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

हरिद्वार से 7000 समर्थकों की भीड़ का दावा
रैली के लिए कांग्रेस ने 50 हजार से 1 लाख समर्थकों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है और दावा भी किया है। वे हेलिकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से रैली स्थल के लिए रवाना हुए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ सम्मान रैली में परेड ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थक भी साथ रहे।कांग्रेस नेत्री ज्योति खंडेलवाल को राहुल गांधी की रैली को लेकर हरिद्वार में 2 विधानसभाओं का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। खंडेलवाल ने दावा किया कि उनके यहां से 7 हजार की संख्या में समर्थक जनसभा में पहुंचेंगे। इनमें महिलाओं की संख्या भी खासी होगी। खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी की रैली उत्तराखंड की भाजपा सरकार के पतन का आधार बनेगी।

जानिए राहुल गांधी का कार्यक्रम...
बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ पर ये रैली आयोजित की जा रही है। इसमें पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड में चुनाव से पहले राहुल का ये पहला दौरा होगा। राहुल इस रैली से पार्टी का चुनावी शंखनाद करेंगे। राहुल की इस रैली को पीएम मोदी की रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल यहां कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सैनिकों का सम्मान करेंगे और 1971 के युद्ध की यादों के आधार पर सजाई गई प्रदर्शनियों और वीथिकाओं का अवलोकन करेंगे। पूर्व सैनिकों के परिवारों का सम्मान करेंगे और उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। देहरादून में राहुल का पूरा कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे का रहेगा।

Year Ender 2021: कांग्रेस के लिए भारी रहा यह साल, इन दिग्गजों ने पार्टी को छोड़ा, कोई था सीएम तो कोई मिनिस्टर

अब कांग्रेस का प्रवक्ता बनने के लिए देनी होगी लिखित परीक्षा, चुनाव से पहले पार्टी ने बनाई नई रणनीति

Maharashtra:गठबंधन की सरकार में दरार! 24 घंटे पहले शिवसेना की सलाह, अब हमला- कांग्रेस की हालत जर्जर महल की तरह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर