UCC Bill: उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत से पास हुआ UCC बिल, लागू करने वाला बनेगा देश का पहला राज्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित हो गया और बिल पास हो गया है।

यूसीसी बिल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित किया गया और बिल पास हो गया है। इसके साथ ही विधानसभा में यूसीसी विधेयक पारित होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।। इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने इतिहास रच दिया है।

उत्तराखंड विधानसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ''समान नागरिक संहिता विवाह, भरण-पोषण, विरासत और तलाक जैसे मामलों पर बिना किसी भेदभाव के सभी को समानता का अधिकार देगी। यूसीसी करेगा मुख्य रूप से महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को दूर करेगा। यूसीसी महिलाओं के खिलाफ अन्याय और गलत कार्यों को खत्म करने में सहायता करेगी। अब समय आ गया है कि मातृशक्ति के खिलाफ अत्याचार को रोका जाए। हमारी बहनों और बेटियों के खिलाफ भेदभाव को रोकना होगा। आधी आबादी को अब समान अधिकार मिलना चाहिए।

Latest Videos

 

 

राज्याल के हस्ताक्षर का इंतजार

आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद अब इसे राज्याल के पास भेजा जाएगा और राज्याल के हस्ताक्षर के बाद ये कानून की शक्ल ले लेगा। इसके साथ ही ये पूर्ण रूप से पूरे राज्य में लागू हो जाएगा। हालांकि, इस कानून के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति (ST) लोगों को शामिल नहीं किया गया है। इसका मतलब उन पर कानून लागू नहीं होंगे। बीजेपी ने साल 2022 में ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान UCC लागू करने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand UCC Bill की खास बातें, हत्यारे बेटे को नहीं मिलेगी पिता की संपत्ति, खत्म होगी हलाला जैसी कुप्रथा

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI