PM Modi: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे पर PM मोदी का तंज, कहा-'400 सीटों वाले आशीर्वाद का स्वागत है'

Published : Feb 07, 2024, 04:44 PM ISTUpdated : Feb 07, 2024, 04:48 PM IST
Modi On Kharge

सार

पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के 400 सीटों गलती पर कटाक्ष करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने शायद ही ऐसी खुशी का अनुभव किया हो।

पीएम नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के 400 सीटों गलती पर कटाक्ष करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने शायद ही ऐसी खुशी का अनुभव किया हो। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खड़गे की भविष्यवाणी सच होगी। उन्होंने कहा, ''मैं एनडीए के लिए 400 सीटों के आशीर्वाद का स्वागत करता हूं जो उन्होंने हमें दिया है।''

 

 

आपको बता दें कि महिला प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए 81 वर्षीय कांग्रेस प्रमुख लोकसभा में सरकार के बहुमत के बारे में बात कर रहे थे।  उन्होंने कहा, "आपका इतना बहुमत है पहले 330,334 थी, अब तो '400 पार' हो रहा है।" खड़गे ने आगामी चुनावों में 400 सीटें जीतने के भाजपा के नारे और लक्ष्य का जिक्र कर रहे थे।  इस पर सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तंज कसते हुए कहा, "आज, खड़गे जी ने आखिरकार सच कहा है और सच के अलावा कुछ नहीं कहा।"

खड़गे को चौका-छक्का मारने में आ रहा मजा- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में शायद ही कोई मनोरंजन हो। इसके बाद उन्हें आश्चर्य हुआ कि खड़गे उच्च सदन में इतने लंबे समय तक बोलने में कैसे सक्षम थे।प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि खड़गे ने विस्तार से बात की, लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्हें इतना बोलने की आजादी कैसे मिली। तब मुझे एहसास हुआ कि दो विशेष कमांडर वहां नहीं थे। उन्होंने दो कमांडरों के शब्द का इस्तेमाल वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल के लिए किया था, जो शुक्रवार को मौजूद नहीं थे। इस पर मोदी ने कहा खड़गे ने इस अवसर का उपयोग किया। इसलिए उन्हें चौका-छक्का लगाने में मजा आ रहा था।

ये भी पढ़ें: राज्य सभा में पीएम ने ली मल्लिकार्जुन खड़गे पर चुटकी, कहा- कांग्रेस के पतन से नहीं हो रही खुशी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग