देश में 10 साल पहले था 30 करोड़ अशिक्षित व अकुशल कार्यबल: राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमिता और जल शक्ति राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मोदी सरकार की शित्रा के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की।

नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमिता और जल शक्ति राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को बताया कि 2014 में देश के 42 करोड़ कार्यबल में 30 करोड़ युवाओं के पास न तो शिक्षा थी और न ही किसी प्रकार का कौशल प्रशिक्षण। लिहाजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार देश के युवाओं के लिए बेहतर शिक्षण-प्रशिक्षण एवं उनके कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है और कौशल प्राप्त युवा बेहतर अवसर का लाभ उठा रहे हैं। 

मोदी सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खोले
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री यहां अपने आवास पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ 2014 में नरेंद्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने थे तब देश के 42 करोड़ कार्यबल में 30 करोड़ युवाओं के पास न तो शिक्षा थी और न ही उनके पास किसी प्रकार का कौशल प्रशिक्षण था।’’ पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में संकल्प कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करके लाॅजिस्टिक्स के क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष भी मौजूद थे।

Latest Videos

लाॅजिस्टिक्स के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं
राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि लाॅजिस्टिक्स के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और आनेवाले दिनों में इस क्षेत्र में काफी अवसर पैदा होंगे। उन्होंने उद्योग की मांग के अनुरूप अपस्किलिंग और रीस्किलिंग की आवश्यकता पर बल दिया और युवाओं को बदलते युग और बदलती प्रौद्योगिकी के अनुरूप अपने कौशल प्रशिक्षण को लगातार जारी रखने की सलाह दी। 

उन्होंने कहा कि बीते 10 साल के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था का तेजी से विकास हुआ है और आने वाले दो-तीन वर्षों में यह दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक के आर्थिक विकास के दौर में देश में नये अवसर पैदा हुए हैं और आने वाले दिनों में नौकरी एवं उद्यमिता के और भी नये अवसर पैदा होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP