
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के 'धन्यवाद प्रस्ताव' का जवाब दिया। पीएम ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' का जवाब दिया था।
राज्य सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर चुटकी ली। उन्होंने खड़गे को चुनाव में 400 सीट जीतने का आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा, “कुछ साथियों के लिए आलोचना करना, कड़वी बातें करना, ये उनकी मजबूरी थी, उनके प्रति भी मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं। मैं उस दिन तो कह नहीं पाया, लेकिन मैं खड़गे जी का खास आभार प्रकट करता हूं। बहुत ध्यान से सुन रहा था खड़गे जी उस दिन मैं। ऐसा आनंद आया, ऐसा आनंद आया, ऐसा बहुत कम मिलता है। लोकसभा में तो कभी-कभी मिल जाता है, लेकिन आजकल वो दूसरी ड्यूटी पर है तो मनोरंजन कम मिलता है, लेकिन लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही है उस दिन आपने पूरी कर दी।”
उन्होंने कहा, "खड़गे काफी मजे और शांति से बोले रहे थे। समय भी काफी लिया था। मैं सोच रहा था कि आजादी मिली कैसे? इतना सारा बोलने की आजादी मिली कैसे? बाद में मेरे ध्यान में आया कि दो स्पेशल कमांडर जो रहते हैं उस दिन नहीं थे और आजकल नहीं रहते वो। इसलिए स्वतंत्रता का भरपूर फायदा आदरनीय खड़गे जी ने उठाया। मुझे लगता है कि उस दिन खड़गे जी ने सिनेमा का एक गाना सुना होगा ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा। अंपायर नहीं है, कमांडोज नहीं है तो उनको चौके-छक्के मारने में मजा आ रहा था।"
मल्लिकार्जुन का आशीर्वाद सिर-आंखों पर
पीएम ने कहा, "एक बात खुशी की रही, उन्होंने (मल्लिकार्जुन खड़गे) ने जो 400 सीट NDA के लिए आशीर्वाद दिया है। मैं खड़गे जी के इन आशीर्वाद को..., आपके आशीर्वाद मेरे सिर-आंखों पर। अब आपको आशीर्वाद वापस लेना है तो ले सकते हैं।"
पीएम ने कहा, “पश्चिम बंगाल से संदेश आया है कि कांग्रेस 40 सीट पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस 40 सीट बचा पाए। मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि ये पार्टी (कांग्रेस) सोच से भी आउटडेटेड हो गई है। जब सोच आउटडेटेड हो गई है तो उन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है। देखते ही देखते, इतना बड़ा दल, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाला दल, ऐसा पतन। ऐसी गिरावट। हमें खुशी नहीं हो रही है। हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं। लेकिन डॉक्टर क्या करेगा जी पेशेंट खुद..., आगे क्या बोलूं।”
यह भी पढ़ें- क्या है श्वेत पत्र? एक दिन बढ़ा बजट सत्र, UPA सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन को जनता से सामने लाएगी सरकार
कांग्रेस ने देश की बहुत बड़ी जमीन दुश्मनों को दे दी
पीएम मोदी ने कहा, "जिस कांग्रेस ने देश की बहुत बड़ी जमीन दुश्मनों के हवाले कर दी। जिस कांग्रेस ने देश की सेनाओं का आधुनिकीकरण होने से रोक दिया। वो आज हमें आंतरिक सुरक्षा के लिए भाषण दे रहे हैं। कांग्रेस आजादी के बाद से ही कन्फ्यूज रही।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.