जिंदगी जिंदाबाद...मौत से टकराकर धराली में बच गए दो लोग, Video देखकर दहल जाएगा दिल

Published : Aug 05, 2025, 08:36 PM IST
cloudburst in Uttarakhand

सार

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में बादल फटने के बाद तबाही मच गई। वायरल वीडियो में ‘Bhaag Bhai Bhaag’ की चीख के बीच भागते लोग दिखे। अब तक 4 की मौत, 50 लापता। सेना, NDRF, ITBP रेस्क्यू में जुटे। 

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के बाद तबाही मच गई। हर ओर चीख-पुकार मचा दी। कुछ ही सेकेंड में पानी का सैलाब घरों-होटलों को तिनकों की तरह बहाकर ले गया और हर ओर तबाही के निशान केवल छोड़ गया। काफी लोग उस जलसैलाब में बह गए। इस सैलाब में भी कुछ खुशकिस्मत रहे जो अपनी जान बचाने में सफल रहे। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो व्यक्ति कीचड़ और मलबे के बीच अपनी जान बचाने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर विवाद में सुप्रीम कोर्ट की 'कृष्ण नीति', यूपी सरकार को फटकार, कहा-मंदिर कोई 'नो मैन्स लैंड' नहीं

दरअसल, बादल फटने से कुछ ही सेकेंड में एक गांव के बह जाने के बाद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गांव में दो लोग जिंदगी के लिए जद्दोजहद करते देखे जा सकते हैं। वीडियो में भाग भाई भाग जैसी आवाजें भी सुनी जा सकती हैं जो कि उनके भीतर जोश भर रही थी। हालांकि, सभी इन दो लोगों की तरह भाग्यशाली नहीं थे। इस तबाही ने कम से कम चार लोगों की जान ले ली जबकि 50 से अधिक बह गए या मलबे कीचड़ में फंसे हुए हैं। यह गांव खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र के काफी नजदीक है जहां बादल फटा। बादल फटने के बाद पानी की एक विशाल धारा फूटने के बाद पूरा गांव बह गया। धराली गंगोत्री जाने के रास्ते में मुख्य पड़ाव है और यहां कई होटल, रेस्टोरेंट और होम स्टे हैं। कम से कम 20-25 होटल और होम स्टे बह चुके हैं।

 

 

यह भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst के डरावने Video, तिनके की तरह बह गए घर और बिल्डिंग्स

गांव में रेस्क्यू टीमें पहुंची, सेना ने भी संभाली कमान

बादल फटने के बाद आई तबाही के बाद बचाव कार्य जोरों पर है। घटना के दस मिनट के भीतर सेना मौके पर थी। सेना के जवानों ने स्पेशल मेडिकल इक्विपमेंट्स आदि की सहायता से डॉक्टरी मदद शुरू कर दी। सेना के जवानों ने कम से कम 20 लोगों को बचाया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की तीन टीमें मौके पर हैं। एनडीआरएफ भी मदद के लिए पहुंची है। ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लों ने बताया कि हर्षिल पोस्ट पर स्थित भारतीय सेना की टुकड़ी सबसे पहले रिस्पांस देने वाली और 10 मिनट के भीतर गांव पहुंचकर बचाव अभियान शुरू करने वाली टुकड़ी थी। इस टुकड़ी में लगभग 150 जवान विशेष चिकित्सा उपकरणों, बचाव उपकरणों और डॉक्टरों के साथ हैं और ग्रामीणों को बचाने में लगे हुए हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में अलर्ट क्यों? मेट्रो-बाजारों में लगे आतंकी पोस्टर-खतरे का सायरन?