उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस्तीफा दिया, बोले- वजह जानने के लिए आपको दिल्ली जाना होगा

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार केंद्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया है। अगले सीएम के तौर पर अनिल बलूनी, धन सिंह रावत और अजय भट्टा का नाम सबसे आगे है। 

नई दिल्ली. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जब उनसे इस इस्तीफे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने यह जानने के लिए आपको दिल्ली जाना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार केंद्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया है। अगले सीएम के तौर पर अनिल बलूनी, धन सिंह रावत और अजय भट्टा का नाम सबसे आगे है। हालांकि धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे है।

इस्तीफे के बाद क्या बोले रावत
इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रावत ने कहा, मैं लंबे वक्त से राजनीति में हूं। भाजपा ने मुझे यह अवसर दिया। मेरा जन्म छोटे से गांव में हुआ। पिताजी पूर्व सैनिक थे। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे इतना बड़ा सम्मान मिलेगा। भाजपा में ही संभव है। 
 

Latest Videos

जेपी नड्डा के साथ धन सिंह रावत की तस्वीर

राज्य से लौटने पर सौंपी रिपोर्ट
पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि चार मंत्रियों सहित कम से कम 10 भाजपा विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इसके अलावा दो केंद्रीय नेताओं, भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह और महासचिव दुष्यंत सिंह गौतम ने कथित तौर पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट राज्य से लौटने पर सौंपी है। 

मंत्री और विधायकों ने खोला है मोर्चा
त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ कई मंत्रियों और विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है, जिसे भाजपा आलाकमान ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने देहरादून आकर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली थी। इस दौरान नेतृत्व परिवर्तन से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें रहीं। हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया था। 

कौन ले सकता है रावत की जगह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सीएम बदलते हैं तो त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पार्टी धन सिंह रावत या सतपाल महाराज का नाम आगे बढ़ा सकती है। लेकिन, अगर इन दोनों नेताओं पर सहमति नहीं बनी तो केंद्र की तरफ से नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के नाम बढ़ाए जा सकते हैं। 

2017 में सत्ता में आने के बाद रावत को राज्य विधानसभा में 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद रावत ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव