पत्नी को दर्दनाक मौत देने पति ने किया सांप के जहर का यूज, एक लालच ने भुलाया फर्ज

Published : Aug 25, 2024, 12:45 PM ISTUpdated : Aug 25, 2024, 12:48 PM IST
Indian Cobra

सार

उत्तराखंड के जसपुर में एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया गया है। दावा किया गया है कि उसने महिला को सांप का जहर देकर मार डाला। इसके बाद 25 लाख रुपए के बीमा का दावा किया।

रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के जसपुर में पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की खबर चर्चा में है। दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी। पति ने पत्नी को सांप का जहर देकर मार डाला। इसके बाद 25 लाख रुपए बीमा के पैसे के लिए दावा किया।

आरोपी की पहचान शुभम चौधरी के रूप में हुई है। उसपर अपनी पत्नी सलोनी चौधरी को सांप के जहर का इंजेक्शन देकर मारने के आरोप लगे हैं। सलोनी की मौत के मामले में शुभम चौधरी, उसके माता-पिता और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ BNS धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुकर झुंडी गांव में रहने वाले सलोनी के भाई अजीत सिंह ने जसपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अजीत ने अपनी शिकायत में बताया कि शुभम सलोनी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसके नाजायज संबंध थे, जिसके चलते सलोनी ने चार साल पहले तलाक मांगा था। इस मामले में कई बार पंचायत हुई, लेकिन शुभम नहीं सुधरा।

बीमा पॉलिसी खरीदने के एक महीने के भीतर की पत्नी की हत्या

अजीत ने बताया कि शुभम ने 11 अगस्त को सलोनी की हत्या की। उसने 15 जुलाई को सलोनी के नाम पर 25 लाख रुपए बीमा की पॉलिसी खरीदी थी। नॉमिनी खुद को बनाया था। पॉलिसी खरीदी पर उसने बीमा कंपनी को 2 लाख रुपए दिए थे। एक महीने से भी कम समय में शुभम ने सलोनी की हत्या कर दी और बीमा कंपनी के सामने 25 लाख रुपए देने का दावा कर दिया।

जसपुर थाने के पुलिस अधिकारी हरेंद्र चौधरी ने कहा, “हमने शुरू में संदिग्ध मौत के तौर पर मामला दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद कि सलोनी की मौत 'सांप के जहर' के कारण हुई थी, अब इसे हत्या की जांच में बदल दिया गया है। जांच चल रही है। सलोनी के विसरा को आगे की जांच के लिए भेजा गया है।”

यह भी पढ़ें- भगवान के मंदिर में दूल्हे की Heart Attack से मौत, 15 दिन पहले हुई थी शादी

PREV

Recommended Stories

भारत में AI के लिए माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा निवेश, PM मोदी से मुलाकात के बाद सत्या नडेला का ऐलान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना