पत्नी को दर्दनाक मौत देने पति ने किया सांप के जहर का यूज, एक लालच ने भुलाया फर्ज

उत्तराखंड के जसपुर में एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया गया है। दावा किया गया है कि उसने महिला को सांप का जहर देकर मार डाला। इसके बाद 25 लाख रुपए के बीमा का दावा किया।

रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के जसपुर में पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की खबर चर्चा में है। दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी। पति ने पत्नी को सांप का जहर देकर मार डाला। इसके बाद 25 लाख रुपए बीमा के पैसे के लिए दावा किया।

आरोपी की पहचान शुभम चौधरी के रूप में हुई है। उसपर अपनी पत्नी सलोनी चौधरी को सांप के जहर का इंजेक्शन देकर मारने के आरोप लगे हैं। सलोनी की मौत के मामले में शुभम चौधरी, उसके माता-पिता और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ BNS धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुकर झुंडी गांव में रहने वाले सलोनी के भाई अजीत सिंह ने जसपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अजीत ने अपनी शिकायत में बताया कि शुभम सलोनी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसके नाजायज संबंध थे, जिसके चलते सलोनी ने चार साल पहले तलाक मांगा था। इस मामले में कई बार पंचायत हुई, लेकिन शुभम नहीं सुधरा।

बीमा पॉलिसी खरीदने के एक महीने के भीतर की पत्नी की हत्या

अजीत ने बताया कि शुभम ने 11 अगस्त को सलोनी की हत्या की। उसने 15 जुलाई को सलोनी के नाम पर 25 लाख रुपए बीमा की पॉलिसी खरीदी थी। नॉमिनी खुद को बनाया था। पॉलिसी खरीदी पर उसने बीमा कंपनी को 2 लाख रुपए दिए थे। एक महीने से भी कम समय में शुभम ने सलोनी की हत्या कर दी और बीमा कंपनी के सामने 25 लाख रुपए देने का दावा कर दिया।

जसपुर थाने के पुलिस अधिकारी हरेंद्र चौधरी ने कहा, “हमने शुरू में संदिग्ध मौत के तौर पर मामला दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद कि सलोनी की मौत 'सांप के जहर' के कारण हुई थी, अब इसे हत्या की जांच में बदल दिया गया है। जांच चल रही है। सलोनी के विसरा को आगे की जांच के लिए भेजा गया है।”

यह भी पढ़ें- भगवान के मंदिर में दूल्हे की Heart Attack से मौत, 15 दिन पहले हुई थी शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह