Kolkata Horror Case: पूर्व प्रिंसिपल के घर CBI की रेड, डेढ़ घंटे बाद खोला दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है और रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर छापेमारी की। मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है।

 नेशनल न्यूज। कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में सीबीआई की जांच तेजी से चल रही है। रविवार को  आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर छापेमारी की। टीम ने इसके साथ ही फोरेंसिक मेडिसिन के डेमोस्ट्रेटर के ठिकाने पर भी रेड डाली है। हॉस्पिटल में फैले भ्रष्टाचार में दोनों की स्थिति संदिग्ध पाई जाने पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। मेडिकल कॉलेज में फैले भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता को लेकर कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल से दो दिन लगातार पूछताछ भी की थी। 

14 ठिकानों पर की गई छापेमारी 
कोलकाता केस में सीबीआई ने डॉ. संदीप घोष समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। कोलकाता केस में हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने उनपर हत्या के साथ वित्तीय अनियमितता का भी मामला दर्ज किया है। कोलकाता में हुई घटना के बाद अस्पताल में फैली अराजकता और धांधली को लेकर भी सीबीआई की टीम पूछताछ और जांच कर रही है।

Latest Videos

पढ़ें कोलकाता केस: 'किसी की जान गई है, हंसिए मत...' कपिल सिब्बल की बेशर्मी पर SC नाराज

 संदीप घोष ने देर से क्यों खोला दरवाजा
सीबीआई की टीम रविवार को सुबह संदीप घोष के घर पहुंची तो उसे काफी देर तक गेट के बाहर ही इंतजार करना पड़ा। टीम घोष के घर छापेमारी के लिए सुबह 6.45 बजे पहुंच गई थी, लेकिन दरवाजा करीब 8 बजे के आसपास खोला गया। पूर्व प्रिंसिपल ने ऐसा क्यों किया होगा? कहीं वह कोलकाता हॉरर केस या भ्रष्टाचार से जुड़े सबूतों को छिपा तो नहीं रहे थे। हांलाकि टीम ने घर में घुसने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी थी।

इनके घर भी पहुंची सीबीआई टीम
सीबीआई की टीम केवल संदीप घोष के घर ही नहीं बेलेघाटा में राज्य के फोरेंसिक डिपार्टमेंट में कार्यरत देबाशीष सोम के घर की तलाशी ली। इसके साथ ही हावड़ा में पूर्व अस्पताल के अधीक्षक संजय वशिष्ठ और मेडिकल सप्लायर बिपल सिंह के घर भी छापेमारी की।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट