क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम और किसे मिलेगा लाभ, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Published : Aug 25, 2024, 10:19 AM IST
atal pension yojana

सार

 केंद्र ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लॉन्च करने का फैसला लिया है। आखिर क्या है यूपीएस स्कीम और किसे इसका लाभ मिल सकेगा। यूपीएस का क्या होगा लाभ।   

नेशनल न्यूज। सरकारी कर्मचारियों के लिए केंद्र अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करने जा रही है। केंद्र की देर रात चली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस नई योजना के लॉन्च करने के फैसले के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम अब ठंडे बस्ते में जाने या यूं कहें लागू होने की गुंजाइन खत्म सी हो गई है। आइए जानते हैं क्या है यूपीएस योजना और सरकारी कर्मचारियों को इससे कितना लाभ होगा और कौन इस स्कीम से जुड़ सकता है।

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) यानी एकीकृत पेंशन योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों को ही मिल सकता है। सरकार ने कर्मचारियों के लाभ के लिए ये स्कीम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत सभी कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट के बाद निर्धारित पेंशन दी जाएगी। पेंशन की राशि रिटायरमेंट के पहले के 12 महीने की औसत बेसिक सैलरी की 50 फीसदी होगी। यह लाभ उन्हींं कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने 25 साल की सर्विस पूरी कर ली हो।

पढ़ें  क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम? एनपीएस से कितना है अलग

मिनिमम 10 हजार पेंशन तय
पेंशनभोगियों को मिनिमम 10 हजार रुपये पेंशन हर हाल में मिलेगी चाहे उसका कार्य वर्ष जितना भी हो।  किसी पेंशनभोगी की मौत होने की स्थिति में पेंशन का 60 फीसदी परिवार को दिया जाएगा। इसके साथ ही 25 से कम और 10 वर्ष से अधिक सर्विस की स्थिति में पीएम पेंशन की राशि उसके अनुपात के अनुसार दी जाएगी।   

किसे मिल सकता है स्कीम का लाभ
केंद्र सरकार के कर्मचारी को ही इस स्कीम का लाभ लेने का अधिकार होगा। यह उन्हीं कर्मचारियों पर लागू होगा जो 2024 के बाद से एनपीएस के अंतर्गत रिटायर हुए होंगे। यह योजना लागू होने फिलहाल अभी काफी वक्त है। स्कीम को 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम