Hindi

पेंशन प्लान को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

यूपीएस का मतलब यूनिफाइड पेंशन स्कीम है। केंद्रीय कैबिनेट ने शनिवार को इस स्कीम की मंजूरी दी।

Hindi

कम से कम 25 साल नौकरी पर ही पेंशन

यूपीएस के लिए कम से कम 25 साल नौकरी करना होगा।

Image credits: social media
Hindi

बेसिक पे का 50 प्रतिशत मिलेगा पेंशन

न्यूनतम 25 साल की नौकरी के बाद रिटायरमेंट पर बेसिक पे का 50 फीसदी पेंशन मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

पेंशनभोगी की मौत पर परिवार को 60 प्रतिशत

अगर पेंशनभोगी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन का 60 प्रतिशत मिलेगा।

Image credits: Our own
Hindi

यूपीएस या एनपीएस? दोनों विकल्प खुले

केंद्रीय कर्मचारी यूपीएस या एनपीएस दोनों में कोई भी विकल्प चुन सकते। केंद्र के 23 लाख कर्मचारियों को मिलेगा यूपीएस का लाभ।

Image credits: Our own

Kolkata:बेटे की करतूतों से बिलख पड़ी मां, कहा-उनके जाते ही सब बिखर गया

Kolkata Case : दोस्त तक को नहीं छोड़ा, पढ़ें संजय रॉय की डरावनी हरकतें

GSLV से बिग बैंग तक जानें अंतरिक्ष विज्ञान के 20 खास शब्दों के मतलब

कोलकाता: SC जज ने कहा- 30 साल के करियर में नहीं देखी ऐसी लापरवाही