Hindi

Kolkata:बेटे की करतूतों से बिलख पड़ी मां, कहा-उनके जाते ही सब बिखर गया

Hindi

सामने आई ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के आरोपी की मां

कोलकाता के RG Kar अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

Image credits: social media
Hindi

बेटे की काली करतूतों से टूट चुकी हूं

एक इंटरव्यू के दौरान कोलकाता कांड के आरोपी संजय रॉय की मां ने कहा- बेटे की काली करतूतों से टूट चुकी हूं। अगर वो मुझे मिला तो पूछूंगी- तूने ऐसा क्यों किया?

Image credits: social media
Hindi

वारदात वाली रात बिना खाना खाए घर से निकला था संजय

कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय की मां ने कहा- वारदात वाली रात यानी 8 अगस्त को उसने खाना नहीं खाया। सिर्फ इतना कहके घर से निकला कि अस्पताल जा रहा हूं।

Image credits: X Twitter
Hindi

पति की तरह मैं भी होती सख्त तो शायद ऐसा नहीं होता

मेरे पति कड़े मिजाज के थे, लेकिन उनकी मौत के बाद सबकुछ बिखर गया। अगर मैं भी उनकी तरह सख्त होती तो शायद ऐसा नहीं होता।

Image credits: freepik
Hindi

मेरी बहू की मौत के बाद शराब पीने लगा था संजय

मेरी बहू एक अच्छी लड़की थी। संजय उसके साथ बहुत खुश था। लेकिन उसे कैंसर हो गया, जिसके चलते वो ज्यादा दिन नहीं जी पाई। बहू की मौत के बाद संजय शराब पीने लगा था।

Image credits: X Twitter
Hindi

मैंने बेटे से कहा- तू चिंता मत कर हम तेरे लिए नई दुल्हन...

मेरा बेटा पत्नी की मौत से बेहद दुखी था। मैंने उससे कहा भी था कि तू चिंता मत कर। हम तेरे लिए नई दुल्हन लाएंगे। लेकिन उसके गम में वो नशे में धुत रहने लगा था।

Image credits: social media
Hindi

बेटा जेल में है, बेटी-दामाद भी छोड़ चुके साथ

संजय रॉय की मां ने बिलखते हुए कहा- मेरे पति की मौत हो चुकी है। बेटा जेल में है। वहीं 4 बेटियों और दामाद ने भी मुझे अकेला छोड़ दिया है। कोई गलती से भी इधर नहीं झांकता।

Image credits: social media
Hindi

उसने ये घिनौना काम किया है तो भगवान जरूर सजा देंगे

आरोपी की मां ने कहा- मैं नहीं जानती कि संजय ने इतना गलत काम क्यों किया। मेरा बेटा कभी ऐसा नहीं था। लेकिन अगर उसने ये घिनौना काम किया है तो भगवान उसे जरूर सजा देंगे।

Image credits: social media

Kolkata Case : दोस्त तक को नहीं छोड़ा, पढ़ें संजय रॉय की डरावनी हरकतें

GSLV से बिग बैंग तक जानें अंतरिक्ष विज्ञान के 20 खास शब्दों के मतलब

कोलकाता: SC जज ने कहा- 30 साल के करियर में नहीं देखी ऐसी लापरवाही

Kolkata Case: लाशें तक बेच देता था प्रिसिंपल, छात्रों को करता था फेल