Hindi

Kolkata Case: लाशें तक बेच देता था प्रिसिंपल, छात्रों को करता था फेल

Hindi

कोलकाता रेप मर्डर केस में बड़ा खुलासा

RG कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य पर पूर्व डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने कई आरोप लगाए हैं।पिछले साल सतर्कता आयोग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ

Image credits: Getty
Hindi

आरजी कर अस्पताल में संदीप घोष कौन है

RG कर अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष है, जो जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में CBI की जांच का सामना कर रहा है। अली अभी मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टेड हैं।

Image credits: Our own
Hindi

RG kar अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल पर आरोप-1

अख्तर अली ने बताया कि 'एक शिकायत बायोमेडिकल वेस्ट की तस्करी को लेकर की थी। जिसमें इस्तेमाल की गई सीरिंज और हैंड ग्लव्स को डॉ घोष बांग्लादेशी लोगों को बेचते थे,जो तस्करी थी।'

Image credits: freepik
Hindi

RG kar अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल पर आरोप-2

अली ने डॉ. संदीप घोष पर लावारिस लाशों को बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा 'फोरेंसिक मेडिसिन हेड से शिकायत की थी। एक राष्ट्रीय आयोग ने उसे तलब भी किया लेकिन कुछ नहीं हुआ।'

Image credits: freepik
Hindi

RG kar अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल पर आरोप-3

अली ने डॉ. घोष पर अस्पताल के काम के ठेके देने के लिए 20% रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर छात्रों को जानबूझकर फेल करता था। 'पुलिस ने शिकायत ही नहीं सुनी थी।'

Image credits: Our own
Hindi

RG kar अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल पर आरोप-4

पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए अली ने कहा- 'डॉ. घोष बहुत भ्रष्ट है। उसके पास बड़ा सुरक्षा दस्ता था। वह बहुत ताकतवर है। उसकी कहीं शिकायत तक नहीं हो पाती है।'

Image credits: Getty
Hindi

RG kar अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल विवादों में

जूनियर डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में पूर्व प्रिसिंपल डॉ. घोष विवादों में है। शव मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया था लेकिन कुछ घंटे में ही कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज का हेड बना दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

RG kar अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल अभी कहां है

उसकी नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने सवाल उठाए और लंबी छुट्टी पर जाने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि 12 घंटे में डॉ. घोष को दूसरी नियुक्ति देना गंभीर है, उन्हें घर जाना चाहिए।

Image credits: Getty

Kolkata:पीड़िता की डायरी के गायब पन्ने में ऐसा क्या,जिसमें छुपे कई राज

कोलकाता रेप मर्डर केस: क्या है पॉलीग्राफ टेस्ट, कब और कैसे होता है

चीन की दीवार से लेकर भारत-पाक सीमा तक, ये हैं सबसे चर्चित बॉर्डर

एक ऋषि तो 1 राजा के नाम पर पड़ा जम्मू-कश्मीर का नाम, दिलचस्प है कहानी