RG कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य पर पूर्व डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने कई आरोप लगाए हैं।पिछले साल सतर्कता आयोग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ
RG कर अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष है, जो जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में CBI की जांच का सामना कर रहा है। अली अभी मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टेड हैं।
अख्तर अली ने बताया कि 'एक शिकायत बायोमेडिकल वेस्ट की तस्करी को लेकर की थी। जिसमें इस्तेमाल की गई सीरिंज और हैंड ग्लव्स को डॉ घोष बांग्लादेशी लोगों को बेचते थे,जो तस्करी थी।'
अली ने डॉ. संदीप घोष पर लावारिस लाशों को बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा 'फोरेंसिक मेडिसिन हेड से शिकायत की थी। एक राष्ट्रीय आयोग ने उसे तलब भी किया लेकिन कुछ नहीं हुआ।'
अली ने डॉ. घोष पर अस्पताल के काम के ठेके देने के लिए 20% रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर छात्रों को जानबूझकर फेल करता था। 'पुलिस ने शिकायत ही नहीं सुनी थी।'
पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए अली ने कहा- 'डॉ. घोष बहुत भ्रष्ट है। उसके पास बड़ा सुरक्षा दस्ता था। वह बहुत ताकतवर है। उसकी कहीं शिकायत तक नहीं हो पाती है।'
जूनियर डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में पूर्व प्रिसिंपल डॉ. घोष विवादों में है। शव मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया था लेकिन कुछ घंटे में ही कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज का हेड बना दिया गया।
उसकी नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने सवाल उठाए और लंबी छुट्टी पर जाने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि 12 घंटे में डॉ. घोष को दूसरी नियुक्ति देना गंभीर है, उन्हें घर जाना चाहिए।