Hindi

एक ऋषि तो 1 राजा के नाम पर पड़ा जम्मू-कश्मीर का नाम, दिलचस्प है कहानी

Hindi

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब है

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। राज्य में 3 फेज में वोटिंग होगी। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2024 को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

जम्मू का नाम किसपर पड़ा है

जम्मू का नाम जम्बू लोचन के नाम पर है, जो 9वीं शताब्दी में शासन करने वाले बेहद ताकतवर सरदार बाहु के भाई थे। राजा बनने के बाद जम्मू ने इसे अपनी राजधानी बनाया था।

Image credits: Our own
Hindi

जम्मू का इतिहास क्या है

जम्बू लोचन राजा बनने के बाद शिकार पर निकलें। तवी नदी पार करते हुए हिरण औरबाघ एक ही तालाब से पानी पीते देखा। उनके मंत्रियों ने बताया यहां की मिट्टी पवित्र है, कोई किसी का शत्रु नहीं

Image credits: Our own
Hindi

जम्मू का पुराना नाम क्या है

मंत्रियों की बात सुनने के बाद राजा जम्बू लोचन ने इसी जगह अपनी राजधानी बनाने का फैसला किया। इसका नाम जम्बूपुरा रखा, जो बाद में चलकर जम्मू के नाम से फेमस हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

कश्मीर का नाम कैसे पड़ा

पौराणिक कथा के अनुसार, कश्यप ऋषि के नाम पर कश्मीर का नाम पड़ा। जलोद्भव नाम के राक्षस को मां भगवती ने मारा। बाद में वो हरि पर्वत बन गया, फिर महर्षि कश्यप यहां आकर बसे।

Image credits: Getty
Hindi

कश्मीर घाटी में पानी ही पानी था

राजतरंगिणी और नीलमत पुराण के अनुसार, कश्मीर में बहुत बड़ी झील हुआ करती थी। कश्यप ऋषि ने यहां से पानी निकाल दिया और इसे खूबसूरत वादी में बदल दिया।

Image credits: pexels
Hindi

कश्मीर का मतलब क्या होता है

आज जहां कश्मीर बसा है, वहां कभी झील हुआ करती थी, हर तरफ पानी ही पानी था, इसलिए कश्मीर शब्द का मतलब पानी से जुड़ा हुआ ही माना जाता है।

Image Credits: pexels