बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ दिया है। उनकी बेटी सायमा (Saema Wazed) का भारत से खास रिश्ता रहा है। उनका बचपन यहीं बीता है।
Image credits: X@Saima_Waze
Hindi
शेख हसीना की बेटी क्या करती हैं
1 फरवरी 2024 को WHO ने साइमा वाजेद ने दिल्ली के क्षेत्रीय मुख्यालय में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के निदेशक की जिम्मेदारी दी। वह यह पद संभालने वाली बांग्लादेश की पहली महिला हैं।
Image credits: X@Saima_Waze
Hindi
साइमा वाजेद कहां रहती हैं
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की बेटी सायमा वाजेद साइकोलॉजिस्ट और हेल्थ एक्टिविस्ट हैं। अभी दिल्ली से ही रहकर डब्यूएचओ का ऑपरेशन संभाल रही हैं।
Image credits: X@Saima_Waze
Hindi
शेख हसीना की बेटी क्या काम करती हैं
साइमा दिल्ली से दक्षिण पूर्व एशिया की 2 अरब से ज्यादा आबादी वाले 11 देशों में ग्लोबल हेल्थ का काम देखती हैं। इससे पहले मानसिक स्वास्थ्य, ऑटिज्म पर WHO महानिदेशक की सलाहकार थीं
Image credits: X@Saima_Waze
Hindi
क्या अभी शेख हसीना से मिली साइमा वाजेद
जब सोमवार को बांग्लादेश छोड़ साइमा की मां और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आईं तो उनकी मुलाकात बेटी से हुई या नहीं, इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं है।
Image credits: X Twitter
Hindi
दिल्ली में बीता बचपन, इन देशों में काम
साइमा के बचपन का कुछ समय दिल्ली में बीता है। वह राजनीति से बहुत दूर रहती हैं। उन्हें मां की तरह राजनीति करना पसंद नहीं है। यूके, यूएसए, कनाडा और यूएई जैसे देशों में काम कर चुकी हैं
Image credits: X@Saima_Waze
Hindi
साइमा वाजेद के पति कौन हैं
साइमा वाजेद के पति और शेख हसीना के दामाद खांडेकर मसूर हुसैन मीतू बांग्लादेश के एक राजनीतिक परिवार से आते हैं। हालांकि, उनके बारें में ज्यादा जानकारी या खबरें नहीं आती हैं।