बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ दिया है। उनकी बेटी सायमा (Saema Wazed) का भारत से खास रिश्ता रहा है। उनका बचपन यहीं बीता है।
1 फरवरी 2024 को WHO ने साइमा वाजेद ने दिल्ली के क्षेत्रीय मुख्यालय में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के निदेशक की जिम्मेदारी दी। वह यह पद संभालने वाली बांग्लादेश की पहली महिला हैं।
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की बेटी सायमा वाजेद साइकोलॉजिस्ट और हेल्थ एक्टिविस्ट हैं। अभी दिल्ली से ही रहकर डब्यूएचओ का ऑपरेशन संभाल रही हैं।
साइमा दिल्ली से दक्षिण पूर्व एशिया की 2 अरब से ज्यादा आबादी वाले 11 देशों में ग्लोबल हेल्थ का काम देखती हैं। इससे पहले मानसिक स्वास्थ्य, ऑटिज्म पर WHO महानिदेशक की सलाहकार थीं
जब सोमवार को बांग्लादेश छोड़ साइमा की मां और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आईं तो उनकी मुलाकात बेटी से हुई या नहीं, इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं है।
साइमा के बचपन का कुछ समय दिल्ली में बीता है। वह राजनीति से बहुत दूर रहती हैं। उन्हें मां की तरह राजनीति करना पसंद नहीं है। यूके, यूएसए, कनाडा और यूएई जैसे देशों में काम कर चुकी हैं
साइमा वाजेद के पति और शेख हसीना के दामाद खांडेकर मसूर हुसैन मीतू बांग्लादेश के एक राजनीतिक परिवार से आते हैं। हालांकि, उनके बारें में ज्यादा जानकारी या खबरें नहीं आती हैं।