कोलकाता रेप-मर्डर केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अस्पताल से पुलिस को एक डायरी मिली थी, जिसका एक पन्ना खुला पड़ा था। ये पन्ना कई गुत्थियां सुलझा सकता है।
पुलिस ने पीड़िता की इस डायरी के साथ ही उस पन्ने को भी रख लिया था। हालांकि, अब सवाल उठ रहा है कि उस पन्ने पर आखिर ऐसा क्या है, जो आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है।
क्या उस पन्ने में लिखी गई बातें पीड़िता डॉक्टर की हैं। हो सकता है रेप-मर्डर से पहले पीड़िता ने उस डायरी में कुछ ऐसी बातें लिखी हों, जिनसे इस केस को सुलझाने में मदद मिले।
पुलिस ने डायरी के इस पन्ने को पीड़िता के पेरेंट्स को भी दिखाया और उनसे उनकी बेटी की लिखावट के बारे में पूछा। पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि ये उनकी बेटी की ही लिखावट है।
पुलिस ने डायरी के दूसरे पन्नों से इस पन्ने की हैंडराइटिंग का मिलान किया तो दोनों की राइटिंग समान थी। इसके बाद उस पन्ने को अपने कब्जे में ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक, कोलाकाता पुलिस ने उस पन्ने और बरामद डायरी को सीबीआई को दे दिया है। ऐसे में जांच के दौरान डायरी का ये एक पन्ना कई बड़े राज खोल सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, हो सकता है कि पीड़िता डॉक्टर रेगुलर डायरी में अपने डेली रुटीन से जुड़ी चीजों को लिखती थी। उसे दिनभर में क्या करना है, कहां जाना है इसकी लिस्ट तैयार करती थी।
पीड़िता डॉक्टर कोलकाता के कुछ निजी अस्पतालों और क्लिनिक में प्रैक्टिस करना चाहती थी। इस लिस्ट में कोलकाता और बैरकपुर के कुछ अस्पतालों और क्लीनिक के नाम भी हैं।
इसके अलावा पीड़िता ने अपनी डायरी में ये भी लिखा था कि वो भविष्य में मेडिकल फील्ड में गोल्ड मेडलिस्ट बनना चाहती है।