Hindi

Kolkata:पीड़िता की डायरी के गायब पन्ने में ऐसा क्या,जिसमें छुपे कई राज

Hindi

पीड़िता की डायरी का वो पन्ना खोलेगा कई बड़े राज

कोलकाता रेप-मर्डर केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अस्पताल से पुलिस को एक डायरी मिली थी, जिसका एक पन्ना खुला पड़ा था। ये पन्ना कई गुत्थियां सुलझा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

डायरी के उस पन्ने में आखिर ऐसा क्या?

पुलिस ने पीड़िता की इस डायरी के साथ ही उस पन्ने को भी रख लिया था। हालांकि, अब सवाल उठ रहा है कि उस पन्ने पर आखिर ऐसा क्या है, जो आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

डायरी के पन्ने में लिखी बातों से केस को सुलझाने में मिलेगी मदद

क्या उस पन्ने में लिखी गई बातें पीड़िता डॉक्टर की हैं। हो सकता है रेप-मर्डर से पहले पीड़िता ने उस डायरी में कुछ ऐसी बातें लिखी हों, जिनसे इस केस को सुलझाने में मदद मिले।

Image credits: social media
Hindi

पीड़िता के माता-पिता ने बताया- पन्ने की लिखावट को बेटी की

पुलिस ने डायरी के इस पन्ने को पीड़िता के पेरेंट्स को भी दिखाया और उनसे उनकी बेटी की लिखावट के बारे में पूछा। पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि ये उनकी बेटी की ही लिखावट है।

Image credits: social media
Hindi

डायरी के दूसरे पन्नों से मिलान करने पर एक जैसी थी हैंडराइटिंग

पुलिस ने डायरी के दूसरे पन्नों से इस पन्ने की हैंडराइटिंग का मिलान किया तो दोनों की राइटिंग समान थी। इसके बाद उस पन्ने को अपने कब्जे में ले लिया।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस ने CBI को सौंपी डायरी और वो खास पन्ना

सूत्रों के मुताबिक, कोलाकाता पुलिस ने उस पन्ने और बरामद डायरी को सीबीआई को दे दिया है। ऐसे में जांच के दौरान डायरी का ये एक पन्ना कई बड़े राज खोल सकता है।

Image credits: social media
Hindi

आखिर उस डायरी में क्या लिखती थी पीड़िता डॉक्टर

सूत्रों के मुताबिक, हो सकता है कि पीड़िता डॉक्टर रेगुलर डायरी में अपने डेली रुटीन से जुड़ी चीजों को लिखती थी। उसे दिनभर में क्या करना है, कहां जाना है इसकी लिस्ट तैयार करती थी।

Image credits: freepik
Hindi

कोलकाता के अस्पतालों में प्रैक्टिस करना चाहती थी पीड़िता

पीड़िता डॉक्टर कोलकाता के कुछ निजी अस्पतालों और क्लिनिक में प्रैक्टिस करना चाहती थी। इस लिस्ट में कोलकाता और बैरकपुर के कुछ अस्पतालों और क्लीनिक के नाम भी हैं।

Image credits: freepik
Hindi

भविष्य में गोल्ड मेडलिस्ट बनना चाहती थी पीड़िता डॉक्टर

इसके अलावा पीड़िता ने अपनी डायरी में ये भी लिखा था कि वो भविष्य में मेडिकल फील्ड में गोल्ड मेडलिस्ट बनना चाहती है।

Image credits: freepik

कोलकाता रेप मर्डर केस: क्या है पॉलीग्राफ टेस्ट, कब और कैसे होता है

चीन की दीवार से लेकर भारत-पाक सीमा तक, ये हैं सबसे चर्चित बॉर्डर

एक ऋषि तो 1 राजा के नाम पर पड़ा जम्मू-कश्मीर का नाम, दिलचस्प है कहानी

क्या किसी भी जमीन पर दावा कर सकता है वक्फ बोर्ड, जिसकी ताकत हो रही कम!