उत्तराखंड टनल में फंसे 41 मजदूरों के परिजन की टूट रही आस, रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान ए फेल, अब दूसरे प्लान की तैयारी

शुक्रवार से एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया क्योंकि ड्रिलिंग में बाधा पहुंच रही थी।

Uttarakhand Tunnel rescue operation: उत्तराखंड के सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के परिजन के लिए एक-एक पल का इंतजार अब भारी पड़ने लगा है। परिजन और फंसे श्रमिकों का एक-एक पल गुजारना मुश्किल होता जा रहा है। उधर, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार बाधा पहुंच रही है। शुक्रवार से एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया क्योंकि ड्रिलिंग में बाधा पहुंच रही थी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैन्युअल ड्रिलिंग कल से शुरू होगी। सुरंग के अंदर फंसी बरमा मशीन को काटने के लिए हैदराबाद से एक विशेष मशीन मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी संभावित विकल्प तलाश रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेली अपडेट ले रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ऑपरेशन जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा।

Latest Videos

महज दस मीटर दूर ऑगर मशीन टूटी

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान महज 10 मीटर की दूरी पर ऑगर मशीन टूट गई। इस वजह से शुक्रवार से ड्रिलिंग का काम रूका हुआ है। ऑगर मशीन टूटने से अब दूसरी मशीन से ड्रिल नहीं कराई जा सकेगी। इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अरनॉल्ड डिक्स ने कहा है कि अब ऑगर से ड्रिलिंग नहीं हो सकती।

अब दूसरे विकल्प पर ही भरोसा

टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का पहला प्लान फेल होने के बाद अब दूसरे विकल्प पर फोकस किया जा रहा है। प्लान बी के तहत अब टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग करने की रणनीति बनाई जा रही है। उधर, ऑगर मशीन के ब्लेड्स को काटने के लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगवाया जा रहा है। विशेषज्ञ बता रहे कि ऑगर मशीन का टूटा हिस्सा निकाले जाने के बाद अब मैनुअल ड्रिलिंग से रेस्क्यू कराने पर भी विचार किया जा रहा है। लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश